Advertisement

जसपुर मे बाल विकास महिला सशक्तीकरण खेल एवं खाद्य मंत्री रेखा आर्या का हुआ जोरदार स्वागत

मंत्री रेखा आर्य का स्वागत करते पूर्व विधायक डॉ शैलेंद्र मोहन सिंघल व एसटी एससी आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार व अन्य


(0 2 अगस्त 2022, उधम सिंह नगर उत्तराखंड)
कुमाऊं मिडडे न्यूज़ ब्यूरो
जसपुर मे उत्तराखंड सरकार में बाल विकास महिला सशक्तीकरण खेल एवं खाद्य मंत्री रेखा आर्या का एससी एसटी आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार के कार्यालय पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान में बालिका के पैदा होने से स्कूल पढ़ने तक कई सुविधाएं दे रही है। बेटी को बोझ समझ कन्या भ्रूण हत्या करना प्रकृति और कानून के विरुद्ध है। इसलिए कन्या भ्रूण हत्या करने वाले डॉक्टर, नर्सिंग होम की सूचना देने वालों का नाम गोपनीय रखकर उन्हें दस हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा।

क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम के तहत जसपुर में अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार के प्रतिष्ठान पर पहुंची कैबिनेट मंत्री रेखा का भाजपाइयों ने स्वागत किया।

पूर्व विधायक डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल ने ग्रामीण क्षेत्र की आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं को पिछले साल जुलाई से दिसंबर तक का बकाया मानदेय दिलाने की मांग की।
बताया कि चुनाव से पूर्व सीएम ने शिवराजपुर पट्टी, करनपुर में मिनी स्टेडियम और सूत मिल की भूमि पर स्टेडियम बनाने की घोषणा की थी। इसे पूरा कराया जाना चाहिए। इसलिए मंत्री रेखा ने प्रस्तावित स्टेडियम की भूमि का निरीक्षण कर भाजपा कार्यकर्ता अशोक प्रजापति के आवास पर भी कार्यकर्ताओं से भेंट की।
इस दौरान, सरवन सिद्धू,सुधीर विश्नोई, डॉ. सुदेश कुमार, विनीत चौहान, विनोद प्रजापति,चेतन बंसल, सनी पधान, अंकुर सक्सेना, उमा विश्नोई, सोनिका चौहान आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *