मुकीम आलम -काशीपुर (03 अगस्त 2022)
अज्ञात वाहन की चपेट में आकर फैक्ट्री में कार्यरत बाइक सवार वेल्डर की दर्दनांक मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
जानकारी के मुताबिक जनपद मुरादाबाद के संभल थाना हयातनगर निवासी राजू (40) पुत्र मुनीस अपने परिवार के साथ यहां ग्राम हरियावाल में रहकर मुरादाबाद रोड स्थित पशुपति पॉलीप्लेक्स फैक्ट्री में वेल्डर का कार्य करता था। मंगलवार की रात्रि उसकी बाइक सं. यूके 18सी-2482 को हरियावाला-कुंडा चौराहा मार्ग पर एक स्कूल के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। रात्रि करीब 11.30 बजे 112 पर मिली सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहंुच गंभीर रूप से घायल राजू को सरकारी अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। मृतक दो भाईयों में बड़ा था तथा अपने पीछे पत्नी गीता समेत एक पुत्र व पुत्री को रोता बिलखता छोड़ गया है।
Leave a Reply