ब्यूरो (03अगस्त 2022)
जसपुर । प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत आज फिर नगर पालिका एवं राजस्व विभाग की टीम ने छापेमारी कर साढ़े चार किलो प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त कर दुकानदारों से 15 सौ रुपये का जुर्माना वसूल किया। नगर पालिका ईओ शाहिद अली ने बताया कि जिला अधिकारी उधम सिंह नगर के निर्देश पर नगर पालिका एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने प्रतिबंधित सिंगल यूज़ प्लास्टिक के उत्पादों की रोकथाम को नगर में छापेमारी की। छापेमारी में दुकानों से साढ़े चार किलो प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक जब्तकर दुकानदारों से 1500 रुपए का जुर्माना वसूल किया। उन्होंने बताया कि आज को नगर में मुनादी कराकर दुकानदारों से प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने की अपील की। टीम में राजस्व कानूनगो निर्भय जैन, लेखपाल नवनीत चौहान, आसिफ अली,अब्दुल हफीज, सुमित कुमार, कपिल कुमार, मो. मोहसिन, मो. अजमल, अचल कुमार, जावेद साबरी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply