Advertisement

… तो क्या अवैध संबंधों के फेर में मौत की भेंट चढ़ गई वन दरोगा

मृतक वन दरोगा ललिता रत्नाकर का फाइल फोटो

भाई की तहरीर पर पति समेत तीन के खिलाफ केस दर्ज

रामनगर। शादी के लगभग 25 वर्ष बाद अवैध संबंधों को लेकर सिरफिरे पति ने ब्याहता को आत्महत्या के लिए इस कदर उकसाया उसने जहर खाकर जान दे दी। मौत के इस खेल में आरोपी पति के साथ उसका बहनोई तथा कथित प्रेमिका भी हमसाज बताए जा रहे हैं। पुलिस ने मृतका के भाई की तहरीर के आधार पर तीनों आरोपियों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।घटना के बारे में पुलिस को तहरीर देकर मोहल्ला महेशपुरा काशीपुर निवासी रविंद्र कुमार ढींगरा पुत्र राजेंद्र कुमार ढींगरा ने बताया कि वर्ष 1997 की 27 अप्रैल को उसकी बहन ललिता रत्नाकर का विवाह जोगीपुरा रामनगर निवासी मुकेश रत्नाकर पुत्र हरचरण रत्नाकर के साथ धूमधाम से हुआ। वह जोगीपुर चर्च के पास रहा करती थी। उसके दो बच्चे हैं। हर्ष रत्नाकर और सृष्टि रत्नाकर। लगभग 3 वर्ष पूर्व विवाहिता को पता चला कि उसके पति का वन विभाग में कार्यरत किरन नामक महिला से अवैध संबंध है। इसी को लेकर घर में अक्सर झगड़ा फसाद होने लगा। मायके वालों को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने मुकेश को तमाम समझाने का प्रयास किया लेकिन वह हरकतों से बाज नहीं आया। बीते 14 जून को रामनगर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराने पर मुकेश ने लिखित रूप से माफी मांग ली। आरोप है कि बीते 30 जुलाई को मुकेश ने पत्नी के साथ अवैध संबंधों को लेकर मारपीट करते हुए उसे जहर खाकर मर जाने के लिए कहा ताकि वह दूसरी महिला से शादी कर सके। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि आत्महत्या के लिए उकसाने में मुकेश का जीजा सुनील रत्नाकर तथा उसकी कथित प्रेमिका किरन भी शामिल थी। ललिता को इन तीनों की बात इस कदर नागवार लगी कि उसने 31 जुलाई को भारी दबाव के बीच जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने घटना के 3 दिन बाद तहरीर के आधार पर मुकेश रत्नाकर, सुनील रत्नाकर तथा किरन के खिलाफ धारा 306/ 323/ 504 आईपीसी के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए।साभार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *