Advertisement

सिगरेट उधार देने से मना करने पर ईंट व सरिये से हमला, दो नामजद

प्रतीकात्मक फोटो

उधम सिंह नगर, उत्तराखंड (06अगस्त 2022)

मुकीम आलम,काशीपुर

सिगरेट उधार देने से मना करने पर दो युवकों ने दुकानदार के पिता पर ईंट व सरिये से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जसपुरखुर्द की गढ़वाल सभा कालोनी निवासी प्रिंस ध्यानी पुत्र सत्यप्रकाश ने पुलिस को तहरीर देकर बतायाकि बीती 4 जुलाई की दोपहर करीब चार बजे उसकी दुकान पर कालोनी के ही निवासी भाष्कर चौधरी व भूपेन्द्र सिंह आये और सिगरेट उधार मांगने लगे। उधार न देने पर इन्होने उसके साथ गाली गलौच व मारपीट करनी शुरू कर दी। शौर सुनकर जब उसके पपिता घर से निकलकर आये तो आरोपियों ने उसके साथ भी अभ्रदता करनी शुरू कर दी। इस दौरान आरोपियों ने उसके पिता ईंट व सरिये से हमला कर दिया जिससे उसके पिता के माथे, बायी आंख व जबड़े मे गहरी चोंटे आई। इस दौरान लोगों के इकट्ठा होने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गये। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *