Advertisement

जसपुर:चोरों ने मेन बाजार में कन्फेक्शनरी की दुकान से नकदी सहित लाखों के माल पर किया हाथ साफ, व्यापारियों में रोष

प्रतीकात्मक फोटो

सारिका वेध

जसपुर । मेन बाजार स्थित गुलशन कन्फेक्शनरी की दुकान की तीसरी मंजिल की छत से ग्रिल तोड़कर अंदर घुसे चोर सिगरेट के पैकेट समेत लाखों रुपए की नगदी को चुराकर ले गए । दुकान स्वामी ने व्यापारियों के साथ कोतवाली पहुंचकर पुलिस को अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग । नगर के पंजाबी कॉलोनी निवासी जोगिंदर कुमार पुत्र दयानंद ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि मेन बाजार स्थित अग्रवाल सभा के सामने उनकी गुलशन कन्फेक्शनरी की दुकान है वह शनिवार की शाम को अपनी दुकान में ताले लगाकर बंद करके घर चले गए थे । आज सुबह जब उन्होंने दुकान के ताले खोले तो दुकान का सारा सामान तितर-बितर बिखरा हुआ देखकर उनके होश उड़ गए और तुरन्त दुकान में रखें डेली बिक्री व मार्केट से उधारी के आए रुपए को देखा तो वहां रुपये नहीं रखे मिले । उन्होंने दुकान में लगे अपने सीसीटीवी कैमरो की फुटेज देखी तो प्रातः 4 बजे दुकान की तीसरी मंजिल छत की ग्रिल तोड़कर चोर दुकान के अंदर घुसे और दुकान में सिगरेट के पैकेट समेत नकदी को चुराकर ले जाते हुए नजर आ रहे हैं । दुकान में चोरी की सूचना मिलते ही वहां पर तमाम व्यापारी एकत्र हो गए और दुकान स्वामी ने व्यापारियों के साथ जाकर चोरी होने की तहरीर पुलिस को दी । दुकान स्वामी जोगेंद्र कुमार और गुलशन कुमार ने बताया कि शनिवार को मार्केट की उधारी से करीब दो लाख 34 हजार रुपए आये एवं डेली बिक्री मिलाकर 4 लाख से अधिक की नकदी दुकान के अंदर एक थैले में रखी हुई थी । जिसको चोर चुरा कर ले गए । कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मेन बाजार में दुकान से सिगरेट के पैकेट समेत नकदी चोरी होने की तहरीर पुलिस को दी गई है । जिसको गंभीरता से लेकर पुलिस दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देख रही है शीघ्र ही चोरी का खुलासा कर चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *