Advertisement

संग जी ना सके तो क्या-मर तो सकते हैं ना… प्रेमी युगल ने छत से लगाई छलांग, हालत गंभीर

प्रतीकात्मक फोटो

हरिद्वार, उत्तराखंड, (8 अगस्त 2022)

दोनों की आपस में नजरे मिली आंखों से होते हुए इश्क का जाम दोनों के दिलों तक जा पहुंचा। परवान चढ़ते इश्क को एक मुकाम देने के लिए घर से भाग कर अपनी नई दुनिया बसाने का फैसला किया। जिसमें वह सफल भी रहे। दोनों ने जो सोचा वह सब होना चाहता जिसके परिणाम स्वरूप आखिरकार इस प्रेमी युगल ने संग जीने संग मरने बनने की कसम को पूरा करने का फैसला ले लिया।गत शनिवार देर शाम छत से कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के लिए दोनों को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने दोनों की हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। घटना रुड़की क्षेत्र के गंग नहर की हे।

बताया जा रहा है कि गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में लक्सर का एक युवक अपनी प्रेमिका के साथ किराए का कमरा लेकर काफी समय से रह रहा था। दोनों के परिवारों में प्रेम प्रसंग की जानकारी लग चुकी थी।जिसको लेकर दोनों काफी समय से तनाव में चल रहे थे। बताते हैं कि शनिवार देर शाम दोनों मकान की छत पर पहुंचे। कुछ देर वहां टहलने के बाद आत्महत्या के इरादे से वहां से कूद पड़े। दोनों इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां दोनों की हालत अभी चिंताजनक बताई जा रही है। वहीं पुलिस आसपास के लोगों से भी जानकारी जुटा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *