
उधम सिंह नगर उत्तराखंड 17 अगस्त 2022
काशीपुर। कुंडा थाना पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 6 किग्रा अवैध गांजा समेत हजारों की नकदी बरामद की है। पुलिस ने आरोपी का एनडीपीएस एक्ट में चालान कर न्यायालय मंे पेश किया है।
पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करों करने वालों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत बैलजूड़ी तिराहे पर वाहन चैकिंग के दौरान बिना नम्बर की बाइक से आते थाना रामनगर के ग्राम मालधन चौड़ पुरानी बस्ती निवासी अनिल कुमार उर्फ पूरन पुत्र जोगाराम को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 6 किग्रा अवैध गांजा समेत गांजा बेचकर अर्जित की गई 12520 रूपये की धनराशि भी बरामद की है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह गांजा पहाड़ से अलग-अलग जगहों से सस्ते दामों पर खरीद कर लाता है तथा मैदानी क्षेत्र में लाकर मंहगे दामों में बेचकर मुनाफा कमाता है। पुलिस के मुताबिक आरोपी पूर्व में भी थाना रामनगर में गांजा तस्करी में पकड़ा गया था तथा उसकी एक माह पूर्व ही जमानत हुई है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक को सीज कर आरोपी का एनडीपीएस एक्ट में चालान कर न्यायालय में पेश किया है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष दिनेश फर्त्याल, मण्डी चौकी प्रभारी मनोहर चन्द, कां. हरीश प्रसाद व सिंह रहे।
Leave a Reply