
उधम सिंह नगर-उत्तराखंड (19 अगस्त 2022)
रुद्रपुर।पिता ने पुलिस को बताया कि उसकी 15 वर्षीय बेटी के साथ पड़ोस में रहने वाले दो युवक आए दिन छेड़खानी करते हैं। पिता ने दोनों युवकों को कई बार प्यार से समझाया लेकिन इसके बावजूद आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आए।घटना दो दिन पूर्व की हे।
क्षेत्र में पुलिस की निष्क्रियता के चलते मनचलों का दुस्साहस बढ़ता जा रहा है जो अब किशोरियों को भी नहीं छोड़ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला शहर में सामने आया जहां किशोरी के साथ छेड़खानी करने वाले मनचलों का जब पिता ने विरोध किया तो उन्होंने पिता के साथ मारपीट कर उसे लहूलुहान कर दिया। घायल ने मनचलों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर सौंपी है लेकिन अब तक कार्रवाई नही हुई।
कोतवाली क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि उसकी 15 वर्षीय बेटी कक्षा 11 की छात्रा है। पीड़ित का आरोप है कि उसकी बेटी के साथ पड़ोस में रहने वाले दो युवक आए दिन छेड़खानी करते हैं। पिता ने दोनों युवकों को कई बार प्यार से समझाया लेकिन इसके बावजूद आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आए
जान से मारने की धमकी
आरोप है कि सोमवार की रात करीब 10 बजे पड़ोस में रहने वाले दोनों युवक पीड़ित व्यक्ति के घर में घुस गए और उनकी बेटी के साथ छेड़छाड़ करने लगे। शोर सुनकर जब पिता कमरे में पहुंचे तो दोनों युवकों को वहां से भगाया जिस पर युवक उसे जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।
अगले ही दिन मंगलवार की रात करीब 10 बजे किशोरी के पिता बाइक से अपने घर की तरफ आ रहा था। आरोप है कि इसी दौरान दोनों युवकों ने उसके पिता का रास्ता रोका और उसे लोहे की रॉड से पीटकर लहूलुहान कर दिया।
आरोप है कि युवक पीड़ित की सोने की चेन व जेब में पड़े 9500 रुपये निकालकर फरार हो गए। इसके बाद घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने मामले का संज्ञान में लेकर नियमानुसार कार्रवाई करने की बात कही है।
Leave a Reply