
उधम सिंह नगर-उत्तराखंड, (22 अगस्त 2022)
अंकुर जैन ब्यूरो चीफ
जसपुर। वन विभाग द्वारा वन क्षेत्र में शिकारियों के मौजूद होने की सूचना पर वन विभाग में हड़कंप मच गया। वन विभाग के डीएफओ के निर्देश पर वन क्षेत्र में शिकारियों की धरपकड़ के लिए सर्च अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान तीन शिकारियों को प्रतिबंधित मांस और कुल्हाड़ी समेत गिरफ्तार किया गया।
विगत दिवस जसपुर के तराई पश्चिमी वन प्रभाग के पतरामपुर रेंज के दुर्गापुर बीट के जंगल में वन विभाग के कर्मचारियों ने तीन शिकारियों को गिरफ्तार किया। वन क्षेत्राधिकारी राजकुमार ने बताया कि दुर्गापुर बीट में शिकारी होने की सूचना मिली थी। जिस पर वन विभाग की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को हिरासत में ले लिया। तीनों लोगों की तलाशी लेने पर उनके पास से प्रतिबंधित जंगली सूअर का मांस एवं एक कुल्हाड़ी बरामद की गई। वन विभाग के क्षेत्राधिकारी द्वारा पूछताछ में तीनों अभियुक्तों ने अपने नाम राजू ,मंगल और धर्मेंद्र निवासी भोगपुर डेम ग्राम पतरामपुर जसपुर बताएं ।वन विभाग के अधिकारी ने तीनों के खिलाफ वन अधिनियम 1927 की धारा 26 के तहत बरामद सामान को सीज कर दिया और आरोपियों के खिलाफ वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एवं 1927 के तहत धारा 2, 9, 43 ,50 ,51 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर तीनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
Leave a Reply