उधम सिंह नगर-उत्तराखंड (10 सितंबर 2022)
सारिका वेध
जसपुर । नगर की अबूबकर मस्जिद के पास स्थित एक घर में घुसे चोर ने सोने – चांदी के आभूषण समेत हजारों की नगदी पर हाथ साफ कर दिया। मकान मालिक द्वारा शोर मचाने पर अज्ञात चोर गहने एवं नगदी लेकर फरार हो गया । पीड़ित व्यक्ति ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कर माल बरामद करने की मांग की है । बीती देर रात्रि को एक अज्ञात चोर अबूबकर मस्जिद के पीछे मोहल्ला नई बस्ती निवासी अलाउद्दीन पुत्र शौकत हुसैन के घर में घुस गया। मकान मालिक व उसके परिजन सो रहे थे जब उन्होंने आहट सुनी तो शोर मचा दिया , जिससे अज्ञात चोर गहने व नगदी लेकर छत से कूद कर फरार हो गया। मोहल्ले के लोगों ने चोर का पीछा किया। लेकिन चोर हाथ नहीं आया। पीड़ित व्यक्ति द्वारा पुलिस को सूचना देने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और कई घंटे तक चोर की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया। अलाउद्दीन ने बताया कि एक जोड़ी गले की कंठी सोने की, एक जोड़ी पाजेब चांदी की, एक मोबाइल सेट आदि सामान चोर चोरी कर ले गया है। उसने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कर चोरी का खुलासा करने की मांग की है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
Leave a Reply