Advertisement

जसपुर पुलिस की अवैध कच्ची शराब पर बड़ी कार्यवाही..जंगल मे चल रही चार भट्टी पकड़ी, शराब भी बरामद

उधम सिंह नगर -उत्तराखंड (11 सितंबर 2022)

सारिका वेध/अंकुर जैन

जसपुर । नशा मुक्ति अभियान के तहत पतरामपुर क्षेत्र जंगल में छापा मारकर पुलिस ने अवैध कच्ची शराब बनाने की चार भट्टियां तोड़ी और मौके से 70 लीटर शराब बरामद कर हजारो लीटर लहन नष्ट किया । पुलिस की इस कार्रवाई से कच्ची शराब बनाने वाले तस्करों में हड़कंप मच गया ।

पतरामपुर जंगल में अवैध कच्ची शराब की भटिया तोड़ती जसपुर पुलिस

पुलिस क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा ने बताया कि नशे के कारोबार की रोकथाम के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक काशीपुर के निर्देशन में आज प्रातः उनके नेतृत्व में गठित टीमों द्वारा पतरामपुर क्षेत्र के जंगल में अलग- अलग स्थानो पर छापा मारकर 4 कच्ची शराब बनाने की भट्टियाँ तोडी और मौक़े से 70 अवैध कच्ची शराब बरामद कर लगभग बीस हज़ार लीटर लहन नष्ट किया गया है। उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान कोई भी शराब तस्कर पुलिस के हाथ नहीं लगा है और पुलिस का अभियान नशे के कारोबारी के खिलाफ लगातार जारी रहेगा । इस दौरान छापेमारी टीम में सीओ वन्दना वर्मा , कोतवाल अशोक कुमार सिंह , एसएसआई अनिल कुमार , एसआई कौशल भाकुनी , एसआई विनय मित्तल ,एसआई सुरेन्द्र सिंह विष्ट , कांस्टेबिल अवधेश कुमार आदि मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *