उधम सिंह नगर-उत्तराखंड (11सितम्बर 2022)
अंकुर जैन, ब्यूरो चीफ
जसपुर।मैजिक मे सवार होकर जसपुर आ रही छात्राओं के साथ एक मैजिक चालक द्वारा अभद्रता और छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया हें।

फिलहाल
मैजिक चालक क़ो छेड़छाड़ करना खासा महंगा पड़ गया।मोबाईल की सूचना पर पहुँचे छात्राओं के परिजनों ने मैजिक चालक की जमकर धुनाई लगा दी।बात पुलिस तक पहुंचने की बात भी कही जा रही हें। लेकिन माफी के बाद मामला निपट गया। बैरहाल घटना चर्चा का विषय बनी हुई हें।
जानकारी के मुताबिक काशीपुर से जसपुर आ रही दो छात्राओं ने मैजिक चालक से जसपुर चलने की बात कही। मैजिक में बैठने के दौरान मैजिक चालक ने उनके साथ छेड़छाड़ कर दी। छात्राओं ने मोबाइल फोन पर अपने परिजनों को मामले की जानकारी दी। जसपुर पहुंचने पर छात्राओं के परिजनों और अन्य लोगों ने मैजिक चालक की जमकर धुनाई कर दी। काफी देर चले मामले के बाद माफी मांगने पर मामला निपट गया।परन्तु चर्चा जारी हें।
Leave a Reply