उधम सिंह नगर -उत्तराखंड (13 सितंबर 2022 )
सारिका वेध
जसपुर । पेट्रोल पंप लगाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी एवं शादी का झांसा देकर अश्लील हरकत करने की एक युवती ने चार लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है । आंदम कॉलोनी फ्लैट न0 16 , जसपुर खुर्द थाना आईटीआई काशीपुर निवासी हिना पुत्री सूर्य बलवंत सिंह ने कहा कि सुशील जोशी व सीमा जोशी पुत्री गिरीश जोशी , पुष्पा जोशी निवासी भीम नगर काशीपुर ने उसको रवि इन्द्र सिंह भंदाल पुत्र गुरमीत भंदाल निवासी प्रतापपुर थाना काशीपुर से 10 जुलाई 2022 को मिलवाया था और रवि इन्द्र सिंह भंदाल ने कहा कि वह उससे शादी करना चाहता है तो उसने स्वीकार कर लिया । वह दो माह से उसके साथ रह रही थी की उसने कहा कि जसपुर में उसकी कृषि की आराजी है उस पर पेट्रोल पंप का काम चल रहा है और कुछ रुपये की आवश्यकता है । युवती ने विश्वास करते हुए उससे मेरी शादी होगी इसलिए उसने पेट्रोल पंप के लिए कई बार उसको लाखों रुपए दिए जिसमें उक्त लोगों द्वारा भी उससे कई बार लाखों रुपए ठगे गए । युवती ने आरोप लगाया कि 2 सितंबर की रात 9 बजे रवि इंद्र सिंह भंदाल उसको क्रेटा कार में पेट्रोल पंप दिखाने के लिए टांडा प्रभापुर रोड थाना जसपुर लाया और शराब पीकर उसके गुप्त अंगो को छूते हुए अश्लील हरकत करने लगा तो उसने जोर लगा कर उसको हटाया । उसने कहा कि तुम कोई पेट्रोल पंप नहीं लगा रहे जिसकी आड़ में लाखों रुपए ठग लिये । पुलिस ने उपरोक्त चारों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी ।
Leave a Reply