उधम सिंह नगर उत्तराखंड 13 सितंबर 2022
अंकुर जैन ब्यूरो चीफ
जसपुर।आज नगर के दुल्हन पैलेस में जीएसटी शिविर में व्यापारियों ने अफसरों के समक्ष अपनी समस्याएं रखीं। शिविर में 12 लोगों ने जीएसटी के लिए आवेदन किया।इस दौरान जसपुर के व्यापारी वाणिज्यकर की असि. कमिश्नर पूजा पांडे, राज्य कर अधिकारी पीसी जोशी व्यापारियों से रूबरू हुए।अधकारीयों ने जीएसटी क़ो लेकर व्यारियों क़ो जागरूक भी किया।व्यापारियों ने कहा सेल टैक्स की टीमें अब बैंकों में जाकर व्यापारियों के खातों की पड़ताल कर रही है। जबकि फर्जी रूप से बिल काट रहे लोगों को गिरफ्त में नहीं ले रही हैं। पूजा पांडे ने कहा उनकी टीम बैंकों में नहीं जा रही है। उन्होंने जीएसटी से संबंधी समस्याओं का निराकरण किया। शिविर में दर्जन भर व्यापरियों ने जीएसटी के लिए आवेदन दिए। कहा आवेदनों की पड़ताल के बाद उनका पंजीकरण कर दिया जायेगा। शिविर में मौजूद नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष तरुण गहलोत, व्यापरीयो के सामने आ रही समस्याओं क़ो विस्तार पूर्वक अधिकारीयों के सामने रख उनके निराकरण की मांग की वही लकड़ी व्यापार मंडल अध्यक्ष ने भी लकड़ी व्यपारीयों के सामने आ रही समस्याओं से अवगत कराया। जिस पर अधिकारीयों ने समस्याओ के शीघ्र ही निस्तारण का भरोसा दिलाया। इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष तरुण गहलोत, लकड़ी मंडल अध्यक्ष शाहनवाज आलम, महफूज मंसूरी, अशरफ तसलीम, नासिर अली, मुर्शरफ विक्की, शाहरूख, त्रिलोक अरोरा, असलम, शहजाद, आशिम जफर,आशीष, रमेश चंद्र, केके यादव, सलीम अहमद सहित अन्य व्यपारी भी मौजूद रहे।
Leave a Reply