Advertisement

जसपुर पुलिस ने पकड़ा साईकिल चोर,6साईकिले बरामद

उधम सिंह नगर, उत्तराखंड (15सितंबर 2022)

सारिका वैध

जसपुर । पुलिस ने एक साइकिल चोर को पकड़ कर उसकी निशानदेही पर चोरी की छह रेंजर साइकिलें बरामद की । पुलिस ने कार्रवाई कर अभियुक्त का चालान कर कोर्ट में पेश किया । एसआई जावेद मलिक ने बताया कि नगर के मौहल्ला जुलाहान होली चौराहा निवासी संजीव कुमार चौहान पुत्र हरी सिंह ने अपने घर के बरामदे से रेंजर साइकिल चोरी होने एंव मोहल्ला नत्था सिंह निवासी शालिनी बंसल पुत्री धर्मेंद्र कुमार ने टीचर कॉलोनी से तथा ग्राम रामनगर निवासी मोहम्मद मसरूर पुत्र मोहम्मद हनीफ समेत तीनों लोगों ने 9 सितम्बर को अपनी रेंजर साइकिलो के चोरी होने की अलग-अलग अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। साइकिलो की चोरी के खुलासे के लिए एसएसपी एवं एएसपी काशीपुर के निर्देशन में कोतवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई । बुधवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने गर्ग चौराहे से नहर को जाने वाले रास्ते से मोहसिन उर्फ मोना पुत्र शाहिद ठेकेदार निवासी अबूबकर मस्जिद के पास मोहल्ला नई बस्ती को चोरी की रेंजर साइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया। कड़ी पूछताछ के दौरान उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की अन्य 5 रेंजर साइकिलें ठाकुरद्वारा चुंगी के पास निर्माणाधीन मकान के अन्दर झाड़ियों से बरामद की है । अभियुक्त मोहसिन उर्फ मोना ने क्षेत्र से उपरोक्त लोगों की चोरी हुई रेंजर साइकिलों की चोरी करना भी कबूल किया है । एसआई जावेद मलिक ने बताया कि अभियुक्त मोहसिन उर्फ मोना एक साथ साइकिल चोर है वह पूर्व में भी चोरी के एक केस में जेल जा चुका है। पुलिस ने कार्रवाई कर अभी मोहसिन उर्फ मोना का चालान कर कोर्ट में पेश किया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *