Advertisement

जसपुर बच्चों क़ो परीक्षा दिलाने आई महिला पर चाकू से हमला कर किया लहूलुहान,रेफर किया

उधम सिंह नगर, उत्तराखंड (24 सितंबर 2022)

अंकुर जैन, ब्यूरो चीफ

जसपुर। अपने बच्चों को परीक्षा दिलाकर लौट रही पत्नी पर पति ने चाकू से हमला करने का मामला सामने आया हे। इतना ही नहीं बीचबचाव को आई साली एवं बेटे को भी आरोपी ने चाकू मारकर लहुलूहान कर दिया। शोर मचने पर आरोपी पति धमकी देता हुआ फरार हो गया। एंबुलेंस की मदद से घायलों को सरकारी अस्पताल लाया गया। जहाँ पत्नी की हालत नाजुक होने पर उसे हल्द्वानी रेफर किया गया है। पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है

गत दिवस मधुबाला पुत्री पृथ्वी सिंह निवासी सुल्तानपुर पट्टी अपनी बड़ी बहन पूनम सागर निवासी मोहल्ला गांगूवाला के साथ दो बच्चों को सुल्तानपुर पट्टी से शेरेटन एकेडमी में परीक्षा दिलाने आई थी। परीक्षा खत्म होने के बाद दोनों बहनें बच्चों को लेकर बाइक से घर लौट रही थीं। मधुबाला ने दर्ज कराई रिपोर्ट में आरोप लगाया कि ब्लॉक रोड पर कलियावाला की ओर से आए पूनम के पति हरगोविंद पुत्र तेजबहादुर निवासी मोहल्ला गांगूवाला जसपुर ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे सभी बाइक से नीचे गिर गए। आरोप है कि नीचे गरने के बाद हरगोविंद ने डंडे से पूनम पर वार करना शुरू कर दिया। इससे पूनम का सिर फट गया। डंडा छीनने पर हरगोविंद ने अपनी जेब से चाकू निकाल कर जान से मारने के इरादे से पूनम के सीने पर चाकू मार दिया। बीचबचाव को आई मधुबाला एवं बेटे रणधीर ने चाकू छीनने का प्रयास किया तो हरगोविंद ने उन पर चाकू से हमला बोल दिया। रणधीर के हाथ, मधुबाला के कंधे एवं हाथ में चाकू लगा है।

मौके पर भीड़ जमा होने पर हरगोविंद जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया। एंबुलेंस 108 से घायलों को सरकारी अस्पताल लाया गया। पूनम के चचेरे भाई अनूप ने पूनम की हालत नाजुक देखते हुए उसे हल्द्वानी रेफर करा लिया। पुलिस ने मधुबाला की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। एसएसआई अनिल जोशी ने बताया कि केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।बताया जा रहा हे कि पूनम ने एक माह पहले अपने ससुर के खिलाफ किसी मामले को लेकर मुकदमा दर्ज कराया था। पूनम का पति हरगोविंद पूनम से अलग रहता है। पूनम के दो बच्चे हैं। पूनम की बहन मधुबाला ने बताया कि हरगोविंद उसकी बहन पूनम पर मुकदमे को वापस लेने का दवाब बना रहा था। मना करने पर उसने चाकू से हमला करने का आरोप लगाया ।

अस्पताल मे भर्ती कतिथ आरोपी पति

वहीं दुसरी और कतिथ आरोपी पति हरगोविंद भी सरकारी अस्पताल में भर्ती हो गया। हरगोविंद का आऱोप हे कि महिलाओं के कहने पर लोगों ने उसे घेरकर बुरी तरह से मारापीटा है।हरगोविंद क़ो भी इलाज़ के लिये भर्ती कराया गया था। बैरहाल पुलिस की जाँच के उपरांत पूरी घटना की सच्चाई सामने आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *