
उधम सिंह नगर- उत्तराखंड (4 अक्टूबर 2022 )
अंकुर जैन ब्यूरो चीफ
जसपुर। प्रेमी द्वारा शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने और पैदा हुई बेटी को मारने की धमकी देने का मामला सामने आया हे। पीड़िता ने कोतवाली मे तहरीर देकर आरोप लगाया है। साथ ही प्रेमी समेत उसके परिजनों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही शुरू कर दी हे।

दर्ज कराई रिपोर्ट मे युवती ने कहा हे कि मोहल्ला नई बस्ती निवासी सनब्वर अली से उसका बीते आठ वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था। आरोप है शादी का झांसा देकर आरोपी ने उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए। इस बीच उसकी एक पुत्री पैदा हुई। कहा उसने सनब्वर से शादी करने के लिए कहती तो कोई न कोई बहाना बनाकर टालमटोल कर देता। महिला ने सनब्वर के पिता,मां और भाई पर भी कुछ दिनों में शादी कराने का आश्वासन देने का आऱोप लगाया हे । इतना ही नहीं दर्ज रिपोर्ट मे यह भी आरोप है कि प्रेमी ने कामकाज के लिए उससे 85 हजार रुपये भी लिए। वह उसको बिना बताए वर्ष 2021 में दुबई चला गया। उससे कहा वह शादी कर उसे दुबई बुला लेगा। दुबई पहुंच कर आरोपी ने फोन पर बातचीत बंद कर दी। चार महीने पहले उसे पता चला कि उसका प्रेमी दुबई से घर वापस आ गया है। तब उसने सनब्बर अली के घर जाकर उससे शादी करने के लिए कहा। उसके परिजनों ने शादी कराने से मना कर दिया। आरोप लगाया आरोपी के परिजन उसकी बहन समीना, भांजे रवीश को भी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। एसएसआई अनिल जोशी ने कहा केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।मामले की जाँच के उपरांत कार्यवाही अमल मे लाई जायगी।
Leave a Reply