Advertisement

… ज़ब बारात चढ़त के बीच जमकर हुआ जुत्मपेज़ार… दूल्हे के पिता समेत परिवार की हुई धुनाई, वीडियो वायरल

विज्ञापन

मुरादाबाद उत्तर प्रदेश (07 अक्टूबर 2022)

बाप को हसरत थी कि बेटे की शादी धूमधाम से करेंगे, वह भी कुछ ऐसा ही अपने सपनों को मूर्त रूप देते हुए एक पिता बेटे के दूल्हा बना कर बारात पूरे गाजे-बाजे के साथ चढ़ाते हुए दुल्हन के घर जा रहे थे कि अचानक बीच रास्ते में ही ऐसा हुआ कि किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था। बेइंतहा खुशी के इस मौके पर इस हालात से गुजरना पड़ेगा। मामला मुरादाबाद का जहां हैरान करने वाला मामला उस वक़्त सामने आया ज़ब बारात चढ़त के दौरान दो पक्षो में जमकर मारपीट हो गई इस दौरान दूल्हे के परिवार की भी पिटाई हो गई. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद के मुगलपुरा थाना क्षेत्र के एस कुमार चौराहे का है यहां दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई विवाद की शुरुआत मुगलपुरा और कोतवाली इलाके से हुई. जिसके बाद थाना नागफनी इलाके तक जमकर मारपीट हुई वायरल हो रही वीडियो में आप देख सकते हैं कि बारात चढ़त में दो पक्ष आपस में बुरी तरह लड़ते नजर आ रहे हैं।

इस दौरान दोनों पक्ष ने एक-दूसरे पर जमकर बेल्टें बरसाईं मारपीट होता देख स्थानीय लोग घरों से बाहर निकल आए. आस-पड़ोस के लोगों ने मामले को शांत कराने का प्रयास भी किया, लेकिन मारपीट नहीं रुकी।

मारपीट के दौरान कुछ लोग बीच बारात में घुसकर दूल्हे के सामने ही उसके पिता और परिवार के लोगों को पीटने लगे किसी तरह हाथ-पैर जोड़कर परिवार बारात को लेकर शादी पूरी कराने पहुंचा इसके बाद दूल्हे की पिता ने पुलिस से शिकायत की तहरीर के आधार पर एक नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. आईपीसी की धारा 147 148, 323, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *