
उधम सिंह, नगर उत्तराखंड (16 अक्टूबर 2022)
अंकुर जैन ब्यूरो चीफ
जसपुर। न्यायालय के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने दो नामजद व एक अन्य सहित तीन लोगों के खिलाफ एक युवती को आंगनबाड़ी केंद्र अथवा सचिवालय में नौकरी लगवाने का झांसा देकर डेढ़ लाख रुपये की ठगी करने का मामला दर्ज किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक पतरामपुर गांव निवासी सरीना पत्नी इब्ने हसन ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि उसके गांव की ही महिला के घर उसका आना-जाना था। उसने आऱोप लगाते हुये कहा कि सुरेंद्र सिंह का उसके घर आना जाना है। सुरेंद्र सिंह की उच्च अधिकारियों से पहचान है। वह उसकी पुत्री को नौकरी दिलवाने के लिए सुरेंद्र सिंह से मिलवा देगी। सुरेंद्र सिंह ने अपनी पहचान मुख्यमंत्री कार्यालय एवं सचिवालय में होने का विश्वास दिलाया। कहा कि सचिवालय में अथवा गांव में ही रिक्त आंगनबाड़ी के पद पर उसकी पुत्री की नौकरी लगवा देगा। नौकरी लगवाने में डेढ़ लाख रुपये का खर्च आएगा।महिला ने यह भी कहा कि
उसने उसके एक साथी के सामने उसको डेढ़ लाख रुपये दे दिए। काफी दिन बाद भी नौकरी नहीं लगने पर उसने रुपये मांगे। कई बार तगादा करने पर उसने उसे साठ हजार रुपये का चेक दे दिया। उसने चेक बैंक में लगाया तो चेक बाउंस हो गया। 30 अगस्त को उसके घर आकर रुपये लौटाने के लिए मना कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। घटना की शिकायत कोतवाली पुलिस एवं सीओ, एसएसपी से की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जसपुर कोतवाली पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर 420,504,506 धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।एसएसआई अनिल जोशी ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है और जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्यवाही की जाएगी

Leave a Reply