Advertisement

ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख की पत्नी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर निकाला कैंडल मार्च

उधम सिंह नगर -उत्तराखंड (17 अक्टूबर 2022)

जसपुर। ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख की पत्नी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर प्रधान संघ बीटीसी मेंबर एवं सहकारिता विभाग के पदाधिकारियों ने एक कैंडल मार्च का आयोजन किया।

गत रविवार की देर शाम जसपुर ब्लाक प्रमुख संदीप कौर के नेतृत्व में प्रधान संघ बीटीसी मेंबर एवं सहकारिता विभाग के पदाधिकारियों ने सुभाष चौक पर इकट्ठा होकर एक कैंडल मार्च का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने सुभाष चौक पर कैंडल जलाकर एवं 2 मिनट का मौन धारण कर मृत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की। जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो सके। बता दें कि ग्राम भरतपुर कूंडा में ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख गुरताज सिंह भुल्लर के निवास पर उत्तर प्रदेश के थाना ठाकुरद्वारा एवं एसओजी पुलिस कर्मियों द्वारा दबिश दी गई थी। दबिश के दौरान ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख गुरताज भुल्लर की पत्नी गुरप्रीत कौर की गोली लगने से मौत हो गई थी। गुरताज सिंह भुल्लर ने थाना कूंडा में उत्तर प्रदेश पुलिस के 10 पुलिसकर्मियों के खिलाफ अपनी पत्नी की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। वही उत्तर प्रदेश पुलिस ने भी जफर निवासी ग्राम रतूपुरा ठाकुरद्वारा एवं अन्य 30 से 35 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में कोतवाली ठाकुरद्वारा में मुकदमा दर्ज कराया था। इस प्रकरण को लेकर के प्रधान संघ, बीटीसी मेंबर एवं सहकारी समिति के पदाधिकारियों ने गुरप्रीत को न्याय दिलाने की मांग को लेकर कैंडल मार्च निकाला इस दौरान ब्लाक प्रमुख संदीप कौर एवं प्रधान संघ अध्यक्ष ब्रह्मानंद लाहोरी, हरीश सैनी, जयराम , अमरजीत सिंह बाजवा, सुखविंदर सिंह, प्रमोद कुमार, आलमगीर, सुरेश अरोरा, शाहनवाज आलम ,केवल सिंह आदि लोगों ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की एवं न्याय की मांग की।

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *