
उधम सिंह नगर -उत्तराखंड (31 अक्टूबर 2022)
सारिका वेध
जसपुर। महुआडाबरा नगर पंचायत बोर्ड ने प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र व्यक्तियों की पुनः जांच कराने का प्रस्ताव पारित किया है और प्रस्ताव को स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री एवं शासन को भेजा जाएगा । नगर पंचायत की चेयरमैन गायत्री देवी ने बताया कि महुआडाबरा नगर पंचायत में मकान गिरने से एक बालिका गंभीर रूप से घायल हो गई। नगर पंचायत निवासी प्रेम राज सिंह का प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत वर्ष 2015-16 में आवास स्वीकृत हुआ था। एसडीएम द्वारा कराई जांच में उसे अपात्र घोषित कर दिया गया था। इस मामले में संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। प्रेम राज सिंह को पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिलने से उसकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण उसका परिवार टूटे-फूटे मकान में अपना जीवन यापन कर रहा था। विषम परिस्थितियों में उसके परिवार को जान माल का खतरा बना हुआ था।

रविवार को मकान की छत का कुछ भाग तथा दीवार गिर जाने की वजह से उसकी 14 वर्षीय पुत्री गुड़िया गंभीर रूप से घायल हो गई । प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र व्यक्तियों की पूर्व में एसडीएम द्वारा कराई जांच गई थी। जांच के दौरान 151 व्यक्तियों को अपात्र घोषित किया गया था। उन्होंने बताया कि सभी 151 नगर पंचायत बासी टूटे-फूटे आवासों में रहने को मजबूर हैं। ऐसी स्थिति में नगर पंचायत बोर्ड ने पुनः जांच कराए जाने का प्रस्ताव पारित किया है और प्रस्ताव को सीएम को भेजा जाएगा।

Leave a Reply