उधम सिंह नगर- उत्तराखंड (25 दिसंबर 2022)
जसपुर। शनिवार को मोहल्ला जोशियांन के 2 परिवारों में कहर बरपा था। क्योंकि दो परिवारों के जवान बेटों की लाश सामने थी। मृतक दोनों आपस में चचेरे भाई थे। मां बाप भाई बहन सभी का रो-रो कर बुरा हाल था। इस मंजर को जिसने भी देखा वह भी अपने आंसू नहीं रोक पाया। इसी बेहद गमगीन माहौल के बीच दोनों चचेरे भाइयों का अंतिम संस्कार किया गया। यहां बता दें कि शुक्रवार की रात्रि लगभग 9:00 बजे के करीब बाइक पर सवार होकर बिजनौर से घर वापसी करते समय मोहल्ला जोशीयान निवासी ध्रुव पुत्र सुनील (18 वर्ष ) कुणाल जोशी पुत्र दिनेश (23 वर्ष )की मौत हो गई थी। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव घर पहुंचने पर कोहराम मच गया। मृतक ध्रुव व अमन आपस में चचेरे भाई थे। ज़ब दोनों की अर्थियां एक साथ उठीं तो घर में कोहराम मच गया। वहीं, लोगों की आंखें नम हो गईं। दोनों भाइयों की मौत से मोहल्ले में मातम पसरा है।
लोगो ने बताया कि ध्रुव जोशी, कुणाल जोशी, सुमित जोशी का घर है। ये तीनों अक्सर साथ रहते थे। तीनों ही मेहनत मजूदरी करते थे। शुक्रवार को बहन की बेटी के नामकरण में शामिल होने बिजनौर के ग्राम झालू गए थे। वापसी में बहन ने तीनों को रोकने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने। तीनों ने ग्राम भूतपुरी के पास आकर घर कॉल कर अपने लौटने की बात भी बताई, लेकिन घर से मात्र छह किमी पहले हादसा हो गया, जिसमें ध्रव जोशी व कुणाल जोशी की मौत हो गई। शनिवार को दोनों के शव घर पहुंचने पर मोहल्ले के लोगों की भीड़ जुट गई। जब दोनों की अर्थियां उठीं तो मौके पर कोहराम मच गया। सभी की आंखें नम हो गईं। काशीपुर रोड स्थित शमशान घाट पर दोनों का दाह संस्कार कर दिया गया।
बेटे के सिर सेहरा बंधा देखने की पिता की हसरत रह गई अधूरी
जसपुर।23 वर्षीय कुणाल के माता पिता बेटे के सिर सेहरा सजाने की जुस्तु जु मे थे।पिता दिनेश ने उसके लिए रिश्ता देखा था। वह जल्द ही उसकी शादी करना चाहते थे, लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंजूर था। उनकी यह हसरत अधूरी ही रह गई।कुणाल अपने भाइयों में सबसे बड़ा था। पिता दिनेश के साथ प्लंबर का काम करता था। जवान बेटे की मौत ने परिजनों को तोड़ कर रख दिया हे।
घर का अकेला कमाने वाला व चार बहनों का इकलौता भाई था ध्रुव
सड़क हादसे में हुई दो चचेरे भाइयों की मौत से जहां परिजनो पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है वहीं मोहल्ले व आसपास के लोगों को भी इस घटना ने झकझोर कर रख दिया है। घटना मे मृत हुआ दूसरा युवक ध्रुव चार बहनों का इकलौता भाई था। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि ध्रुव चार बहनों का इकलौता भाई था। उसकी दो बड़ी बहनों की शादी हो चुकी है। दो उससे छोटी हैं। मां भी बीमार रहती है। घर में कमाने वाला ध्रुव ही था। उसकी मौत से बहनों की आंखों के आंसू नहीं रुक रहे हैं। इस परिवार के लिए शुक्रवार की मनहूस रात ने चारो बहनो की खुशियों व अरमानो पर ज़िन्दगी भर के लिए ग्रहण लगा दिया। घटना से क्षेत्र भर में शोक की लहर है
Leave a Reply