Advertisement

जसपुर:चोरी की बना रहे थे योजना, चढ़गये सूतमिल चौकी पुलिस के हत्ते

उधम सिंह नगर-उत्तराखंड (03 जनवरी 2022)

अंकुर जैन, ब्यूरो चीफ
जसपुर।  पुलिस द्वारा नशेड़ी एवं आपराधिक प्रवृत्ति वाले व्यक्तियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक के निर्देशन मे चौकी सूतमिल पुलिस द्वारा रविवार की मध्यरात्रि में ठाकुरद्वारा चुंगी से खैड़ा को जाने वाले नहर वाले रास्ते पर स्थित एक भवन के बेसमेन्ट से चोरी की योजना बना रहे शरीफुल उर्फ तेजा पुत्र जाहिद हसन आसिफ हसन पुत्र मेहंदी हसन यूनुस पुत्र युसूफ तस्लीम पुत्र चुम्मा उर्फ तोशीब निवासी गण ग्राम खेड़ा जसपुर को 2 अदद नाजायज रमपुरिया चाकू व 2 अदद आला नकब के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों द्वारा बताया गया कि वह अपनी खर्चो को पूरा करने के लिए चोरियां करते हैं काफी समय से पैसे की किल्लत के कारण सुनसान जगह पर बैठकर चोरी की योजना बना रहे थे। पकडे गए ब्यक्तियों ने पूछताछ मे बताया कि वह पूर्व में भी चोरी आदि के मामलों में कोतवाली जसपुर तथा  अन्य जगहों से जेल जा चुके हैं। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर चालान कर न्यायालय में पेश किया आरोपियों को गिरफ्तार करने में प्रभारी निरीक्षक जसपुर पीएस  दानू ,वरिष्ठ उपनिरीक्षक अनिल जोशी, उपनिरीक्षक सुरेन्द्र प्रताप बिष्ट, हेड कानि0 गणेश राम, कानि0 राज कुमार , कानि0 मोहन गिरी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *