उधम सिंह नगर-उत्तराखंड (07जनवरी 2022)
अंकुर जैन, ब्यूरो चीफ
जसपुर। भाजयुमो द्वारा आज समारोह पूर्व पार्टी के नवनियुक्त पदाधिकारीयों का स्वागत किया गया।
भाजपा कार्यालय मे नगर के भारतीय जनता युवा मोर्चा इकाई द्वारा नवनियुक्त प्रदेश महामंत्री भाजयुमों रवि पाल और नवनियुक्त बीजेपी जिलामहामंत्री डॉ सुदेश चौहान का फूलमालोओ से स्वागत कर स्मृति चिन्ह भेंट किये।इस दौरान पदाधिकारीयों ने
संगठन की मजबूती पर जोर देते हुये केंद्र व राज्य सरकार की जनहितकारी नीतियों को जनजन तक पहुंचाने का आह्वान करते हुये , निकाय चुनाव और लोकसभा चुनाव के लिये पूरी तनमिता से जुटने की अपील की।
इस अवसर पर पूर्व विधायक और भाजपा नेता डॉ शैलेंद्र मोहन सिंघल , नगर अध्यक्ष सुधीर विश्नोई , व्यापार मंडल अध्यक्ष तरुण गहलोत, बीजेपी नगर महामंत्री विनोद प्रजापति , भाजयुमों अध्यक्ष अभिषेक चौहान , पूर्व जिलामहामंत्री अंकुर सक्सेना , गर्वित अन्नू , गगन खन्ना , जसवंत सिंह , प्रदीप मोनू , निखिल राजपूत , आशीष चौहान , दीपक गहलोत, आशीष कुमार , विशाल चौधरी , दीपक खन्ना , चेतन बंसल , निशांत चौधरी ,अशोक चौहान ,पीयूष जोशी , बृजेश जोशी,समरपाल , अंशुल अग्रवाल ,मनोज कुमार, अनुराग गौतम , देव पवार , तनुज गर्ग समेत कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Leave a Reply