उधम सिंह नगर-उत्तराखंड (10 जनवरी 2022)
जसपुर। सोशल मीडिया पर सक्रिय साइबर ठग गिरोह इन दिनों जसपुर को निशाना बनाए हुए हैं। नगर के नाम चिन्ह लोगों के व्हाट्सएप और फेसबुक आईडी हैक कर पैसे की डिमांड की जा रही है। इस से पीड़ित लोगों ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
साइबर गिरोह ने पहले लकड़ी व्यापार मंडल के अध्यक्ष अध्यक्ष शाहनवाज आलम का व्हाट्सएप नम्बर हैक कर लिया है। इस के बाद जसपुर नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि हाजी राशिद हुसैन का व्हाट्सएप हैक कर दूसरे नंबर पर उनका फोटो लगा कर परिचित लोगों से इमरजेंसी मोटी रकम ऑनलाइन करने की डिमांड की जा रही है। दोनों के नाम पर यही सिलसिला जारी किया हुआ हे।और उसका दुरुपयोग कर रहा है। उन्होंने इस मामले की सूचना पुलिस को दे दी है और उन्होंने व्हाट्सएप पर भी इस सम्बंध में एक सूचना सार्वजनिक कर लोगों को अवगत कराते हुए कहा है कि कोई भी व्यक्ति उनके नम्बर पर ट्रांजेक्शन न करें। इस से पहले नगर के कांग्रेस नेता दुले खां की फेसबुक आईडी हैक कर मेसेंजर से मेसेज भेज कर रकम ऑनलाइन मंगी जा रही थी।दुले नेता द्वारा भी कोतवाली मे तहरीर सौंपी गई थी।हाजी राशिद व शाहनवाज़ आलम ने सभी नगरवासियो से अपील की हे कि इस तरह के मामलो मे सावधानी बरतें। किसी के नाम पर भी बिना जानकारी करें रकम का ट्रांजिशन ना करें।
Leave a Reply