Advertisement

जसपुर:गूलरगोजी के पूर्व प्रधान नईम अहमद के खिलाफ मुकदमा दर्ज,

फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर प्रधान पद प्राप्त करने का आरोप

जनपदीय स्कूटनी कमेटी की रिपोर्ट में फर्जी पाई गई डीआर नकल

उधम सिंह नगर उत्तराखंड (18 जनवरी 2022)

(अंकुर जैन ब्यूरो चीफ)

जसपुर।फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर प्रधान पद प्राप्त करने के आरोप में पुलिस ने एक पूर्व प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
जसपुर क्षेत्र के ग्राम किशनपुर निवासी त्रिलोचन सिंह पुत्र हजुर सिंह ने वरिष्ठ अधीक्षक को तहरीर देकर कहा कि उसने एक शिकायती पत्र जिलाधिकारी को नईम अहमद पूर्व ग्राम प्रधान गूलरगोजी के प्रमाण पत्र की जांच हेतु दिया था। जिसकी जांच जिलाधि कारी द्वारा एक जनपद स्तरीय स्क्रूटनी कमेटी गठित कर करवाई गयी थी, जिसमें स्क्रूटनी समिति ने पाया कि नईम अहमद द्वारा प्रस्तुत अभिलेखों का सम्यक अवलोकन किया गया। अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका जसपुर की आख्या पत्र सं. 833 दिनांक 4 फरवरी 2018 में समीरा पुत्र बशीर अहमद के नाम से जारी डीआर की नकल के सम्बन्ध में अवगत कराया गया है कि वर्ष 1995 से 2000 के मध्य गृहकर अभिलेख पंजिका में समीर अहमद को समीरा अहमद होना दर्शाया गया है।जिस आधार पर कार्यालय से जारी डीआर नकल जोकि गृहकर पंजिका के अनुसार फर्जी प्रतीत होती है। उपजिलाधिकारी काशीपुर की आख्या पत्रांक 1316 30 अगस्त 2022 के अनुसार जमीदारी विनाश आकार पत्र जवि आधार पत्र 19 च. नियम 115 व (3) दिखाया तो समीरा पुत्र बशीर अहमद निवासी ग्राम गूलरगोजी के तहसील जसपुर के खसरा नं. 94 क्षेत्रफल 3 डेसीमल आवाशीय भूमि परगना अधिकारी / असि. क्ले. स्वीकृत दिनांक 14 जनवरी 1972 का मिलान तहसील में उपलब्ध आवासीय आवंटन पत्रिका एवं कृषि आवंटन पंजिका वर्ष 1972 से किया गया। जिसमें पाया गया कि ग्राम गूलरगोजी तहसील जसपुर में खसरा नं. 94 क्षेत्र डेसीमल का आवासीय भूमि का पट्टा निर्गत किया जाना दर्ज अभिलेख नहीं है। इससे स्पष्ट है कि नईम अहमद द्वारा कूटरचित दस्तावेज प्रस्तुत किये गये हैं। इस प्रकार स्पष्ट होता है कि नईम अहमद ने गलत व फर्जी दस्तावेज तैयार कर जानते हुए भी उन दस्तावेजों को असल दस्तावेज बनाकर गलत में तरीके से प्रमाण पत्र प्रस्तुत किये हैं। उक्त निरस्त प्रमाण-पत्र का नईम अहमद द्वारा वर्ष 2014 के पंचायती चुनाव इस्तेमाल कर प्रधान पद प्राप्त किया गया था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया है। पुलिस अब मामले ने मामले की विवेचना शुरू कर दी हे।

इस मामले के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दायर कर रखी है: नईम अहमद

नईम अहमद

जसपुर । वही यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व ग्राम प्रधान गूलरगोजी नईम अहमद ने कहा है कि त्रिलोचन सिंह द्वारा पुलिस को दी गई जिस तहरीर के आधार पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है । उन्होंने उसके खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दायर कर रखी है ,जो विचाराधीन है । हाईकोर्ट का निर्णय आने से पहले उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाना न्याय संगत नहीं है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *