Advertisement

फर्जी बैनामे कराने के मामले में सेवानिवृत्त मुख्य आयकर आयुक्त ने अधिवक्ता सहित आठ लोगों पर कराया मुकदमा दर्ज

उधमसिंह नगर- उत्तराखंड( 31 मार्च 2023)

कुमाऊं मिडडे न्यूज़ ब्यूरो 

जसपुर।लकड़ी मंडी रोड स्तिथ व्यावसायिक भूमि एवं दुकानों के फर्जी बैनामे कराने के मामले में सेवानिवृत्त मुख्य आयकर आयुक्त ने एक अधिवक्ता सहित आठ लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है। मामले में सीएम ने भी लैंड फ्रॉड समिति से जांच कराकर 15 दिन में कार्रवाई करने के निर्देश कमिश्नर को दिए हैं।

जसपुर के मूल निवासी सेवानिवृत्त आईआरएस हुकम चंद जैन ने तहरीर में कहा कि वह मुंबई में रहते हैं। वह जसपुर बाजार में 13 दुकानों की पैतृक संपत्ति के मालिक हैं। आरोप है बीते वर्ष इस संपत्ति का फर्जी बैनामा उनके अधिवक्ता भतीजे रवीश उर्फ राजा पुत्र राजबहादुर निवासी पट्टी चौहान ने अपने नाम करा लिया। आरोप है रवीश उर्फ राजा ने अपने साथियों जावेद, दानिश, औरंगजेब, काशिफ, फहीम खान, मुमताज एवं अन्य की मदद से आलोक जैन, विशाल गुप्ता, विनोद कुमार, बलवंत सिंह एवं अन्य लोगों की लकड़ी मंडी रोड स्थित स्वामित्व एवं कब्जे वाली व्यावसायिक संपत्तियों के फर्जी बेनामे औरंगजेब, फहीम खान एवं अन्य के नाम करा लिए। इनके द्वारा दिनदहाड़े ताले तोड़कर मारपीट कर कब्जा लेने का बार-बार प्रयास किया गया। मामले में पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई, लेकिन पुलिस ने इसे सिविल मामला मानते हुए रिपोर्ट दर्ज नहीं की। दर्ज रिपोर्ट में आरोप यह भी है कि आरोपी खुलेआम नागरिकों की संपत्तियों का फर्जी बैनामा तैयार कर हड़पने की कोशिश करते हैं तथा धन उगाही कर लोगों का उत्पीड़न कर रहे हैं। आरोपियों के खिलाफ पहले भी गंभीर अपराधों के मुकदमे दर्ज हैं। इस मामले की सूचना सब रजिस्ट्रार को दी गई तो उनके द्वारा बैनामो में लगे शपथ पत्रों को झूठा बताया गया। सेवानिवृत्त मुख्य आयकर आयुक्त ने दावा किया है कि उन्होंने इस मामले में मुख्यमंत्री से मिलकर मामले में एसआईटी से जांच कराने की मांग की। उनका दावा है कि मुख्यमंत्री ने कुमाऊं कमिश्नर को समिति का गठन कर जांच कराकर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जाँच की विवेचना शुरू कर दी हें।

01:26