Advertisement

हिंदी पत्रकारिता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

ठाकुरद्वारा प्रेस क्लब द्वारा पत्रकारों को किया सम्मानित।

कार्यक्रम के दौरान सभी पत्रकार गण

हिंदी पत्रकारिता दिवस के शुभ अवसर पर प्रेस क्लब ठाकुरद्वारा के सौजन्य से पत्रकारिता दिवस धूमधाम से मनाया गया। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मंगलवार को सरोज एकेडमी नगलिया रोड ठाकुरद्वारा मैं आयोजित हिंदी पत्रकारिता दिवस समारोह प्रेस क्लब ठाकुरद्वारा अध्यक्ष अजय सक्सेना के नेतृत्व में आयोजित किया गया ।

कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के पत्रकारों ने प्रतिभाग किया ।कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश शंकर विद्यार्थी एवं सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक दिमान संरक्षक प्रेस क्लब तथा सफल संचालन मास्टर परमपाल सिंह द्वारा किया गया । मुख्य अतिथि चेयरमैन नगर पंचायत ढकया मुरादाबाद उत्तर प्रदेश मुजम्मिल हुसैन ,विशिष्ट अतिथि जगदीश सक्सेना राष्ट्रीय हिंदू रक्षा सेना प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश, विनोद कुमार, विजय जोशी द्वारा कार्यक्रम को संबोधित किया गया। वक्ताओं ने उदन्त मार्तण्ड हिंदी का प्रथम समाचार पत्र जिसका प्रकाशन 30 मई 1826 ई. में कलकत्ता से एक साप्ताहिक पत्र के रूप में कलकत्ता के कोल्हू टोला नामक मोहल्ले की 37 नंबर अमरतल्ला लेन से पं जुगलकिशोर शुक्ल ने सन् 1826 में उदंत मार्तंड नामक एक हिंदी साप्ताहिक पत्र निकालने का आयोजन किया गया था पर प्रकाश डाला । बताया उस समय अंग्रेजी, फारसी और बांग्ला में तो अनेक पत्र निकल रहे थे । किन्तु हिंदी में एक भी पत्र नहीं निकलता था। इसलिए “उदंत मार्तंड” का प्रकाशन प्रारंभ किया गया। इसके संपादक श्री जुगुलकिशोर शुक्ल ही थे। वे मूल रूप से कानपुर के निवासी थे ।इस दौरान प्रेस क्लब ठाकुर द्वारा ,द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले पत्रकारों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नीरज कुमार, कांता प्रसाद, अनिल शर्मा, राजेंद्र सिंघल, सुशील चौहान ,आलम रज़ा, विजय जोशी,प्रदीप श्रीवास्तव ,, इरशाद अंसारी, दीपक शर्मा, राजेंद्र सिंघल, उमेश कश्यप,विनोद कुमार, नीरज ठाकुर, प्रकाश पुंज, जसपाल अहेरिया,आफताब आलम ,विनोद कुमार ,संतोष कुमार ,दिलसे रअली, जावेद हुसैन ,खलील अहमद,,मोहम्मद युनूस ,विवेक कुमार ,धरमवीर आदि पत्रकार गण मौजूद रहे ।

10:24