उधम सिंह नगर,उत्तराखंड (01 जून 2023)
जसपुर। स्थानीय कोतवाली में फर्जी बैनामे, दुकान के ताले तोड़ने एंव मारपीट करने पर अधिवक्ता समेत सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। डीजीपी ने एक माह में रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार पंजाबी कॉलोनी निवासी अवलोक जैन पुत्र विजय बहादुर जैन ने तीन नवंबर को डीजीपी को प्रार्थना पत्र दिया था। कहा था वह मोहल्ला बाजार स्थित अपने पिता विजय बहादुर जैन के स्वामित्व वाली दुकान में पिछले 35 वर्षों से दवाई और रिटेल व्यवसाय का काम करता है। उसके पास विशाल गुप्ता पुत्र भारत भूषण एवं हुकुम चंद जैन पुत्र रामशरण जैन की दुकानें किराये हैं। आरोप लगाया कि अधिवक्ता रवीश जैन ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके पिता की दुकान एवं विशाल गुप्ता, हुकुम चंद जैन की संपतियों का भी फर्जी बैनामा अपने साथियों फहीम खान एवं अपने नाम मे करा लिया। इसके बाद ताले तोड़ और मारपीट कर कुछ संपत्तियों का कब्जा लेने का प्रयास किया। औरंगजेब, कासिफ, मेहंदी हसन, मुमताज, जावेद, दानिश एवं अन्य लोग रविश जैन का साथ देते हैं। आरोप है रवीश और उसके साथियों की आपराधिक गतिविधियों के कारण नगर में भय का माहौल है। उन्होंने डीजीपी से शिकायतों की जांच एसआईटी कराने की मांग की थी। कोतवाल पीएस दानू ने कहा अधिकारियों के निर्देश पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Leave a Reply