
ठाकुरद्वारा मुरादाबाद।06-o7-2023 क्षेत्रीय वन अधिकारी हरज्ञान सिंह द्वारा ग्राम जलालपुर खालसा मे स्थित तखशिला पूर्व मां विद्यालय के विद्यार्थियों के साथ चित्र कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे बच्चों द्वारा पर्यावरण सम्बन्धित चित्र कला बनाई गई वन विभाग द्वारा प्रतियोगिता में उपस्थित बच्चो को प्रथम स्थान आराध्या चौहान को मिला दूसरा स्थान मोहमद जायेद एवम तीसरा स्थान आदित्य चौधरी को मिला प्रतिभाग लेने वाले बच्चो को वन विभाग की तरफ से सेट्रिफिकेट वितरण किया एवम रंग बाटे गए वन विभाग द्वारा चलाए जा रहे वन महोत्सव जन जागरूक अभियान जिसमे ठाकुरद्वारा में जगह जगह लोगो को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जा रहा है जगह जगह पेड़ लगाए जा रहे है जन प्रतिनिधियों को जोड़ा जा रहा है एवम ठाकुरद्वारा की जनता स्कूली बच्चे को भी शामिल किया जा रहा है इस उपलक्ष में तखक्षीला मा विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री हर्ष कुमार एवम अध्यापक गड़ वन विभाग के उप वन क्षेत्रीय अधिकारी श्री एमपी सिंह पियूष जोशी वन दरोगा राजेंद्र सिंह वन दरोगा मदनसिंह बीट प्रभारी कार्यक्रम में मौजूद रहे
Leave a Reply