Advertisement

जसपुर: नगर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया लोक पर्व हरेला, जगह-जगह हुआ पौधारोपण कार्यक्रम

पीपीएंटी कॉलेज में पौधारोपण करते प्रबंधक पुष्पेंद्र सिंघल, अध्यक्ष प्रदीप गोयल आदि

उधम सिंह नगर,उत्तराखंड (17 जुलाई 2023)

अंकुर जैन ब्यूरो चीफ
जसपुर। लोक पर्व हरेला नगर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान जगह-जगह पौधारोपण किया गया। पंडित पूर्णानंद तिवारी इंका में प्रबंधक पुष्पेंद्र सिंघल, प्रदीप गोयल, सर्वेश वर्मा, बाबू सिंह शाक्य, खूब सिंह आदि ने पौधरोपण किया।

मोक्ष धाम में पौधारोपण करते लायंस क्लब के पदाधिकारी गण

वहीं लायंस क्लब जसपुर ग्रेटर द्वारा मोक्ष धाम मे विभिन्न प्रकार के वृक्षो का वृक्षारोपण किया गया । अध्यक्ष लायन अवनीश गहलोत, सचिव लायन अवलोक जैन, कोषाध्यक्ष लायन मुकेश चौहान, लायन संजय गर्ग, लायन तरुण गहलोत, लायन तरुण बंसल, लायन सुशांत विश्नोई, लायन सुधीर विश्नोई, लायन धीरेन्द्र मोहन गहलोत, लायन अंकुर बंसल, लायन मनोज चौहान, लायन कपिल राजन अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

कार्यक्रम में उपस्थित श्मशान घाट जीर्णोद्धार समिति के सचिव लायन राजाराम राजपूत के विशेष सहयोग के लिए कार्यक्रम के संयोजक मुकेश चौहान ने उनका एवं सभी अतिथियों व सदस्यों का आभार प्रकट किया और सभी को पेड़ देकर सम्मानित किया ।

श्री साईं इंस्टिट्यूट महुआ डाबरा में चेयरमैन राजकुमार व स्टाफ
सरकारी अस्पताल में पौधारोपण करते भाजपा कार्यकर्ता

इधर
महुआडाबरा के श्री साईं इंस्टीट्यूट में छात्र-छात्राओं ने फल एवं छायादार प्रजातियों के पौधे लगाए। चेयरमैन राजकुमार सिंह ने हरेला पर्व का महत्व बताया। इस दौरान अतुल शर्मा, पंकज कुमार, प्रज्ञा चौधरी, नेहा शर्मा, आशी वर्मा आदि मौजूद रहे। ज़ब कि ग्राम राजपुर में प्रधान फखरूददीन के नेतृत्व में पौधारोपण किया गया।उधार भाजपा कार्यकर्ताओं ने सरकारी अस्पताल में पौधारोपण किए यहां पूर्व विधायक शैलेंद्र मोहन, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य खड़क सिंह, डॉ. एमपी सिंह, अशं खन्ना, राजकुमार, विनोद प्रजापति रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *