Advertisement

जसपुर:आरिफ हत्त्या कांड,.. तो क्या इस लिये हुई आरिफ की हत्त्या!

पुलिस ने किया खुलासा, एक गिरफ्तार

उधम सिंह नगर -उत्तराखंड, (27 जुलाई 2023)

मृतक आरिफ का फाइल फोटो

जसपुर। मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष मो.

आरिफ की हत्या के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने आज खुलासा कर दिया। मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। हत्या अप्राकृतिक शारीरिक सम्बंध बनाने को लेकर की गयी। खुलासा करते हुए पुलिस अधिकारिय ने बताया कि 20 जुलाई 2023 को प्रात: 10.00 बजे जसपुर के शमशान घाट रोड आम के बाग के पास चकरोड पर अज्ञात शव मिलने की सूचना मिली थी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक का लोअर खुला हुआ था और गले में चुनी का फंद था। शव से कुछ दूरी पर स्प्लेण्डर प्लस मोटरसाईकिल और सफेद रंग का गमछा बरामद हुआ था, शव को देखने पर प्रथम दृष्टया हत्या का अंदेशा हुआ। मोटर
साईकिल के वाहन स्वामी की जानकारी करने पर उक्त वाहन मो0 आरिफ पुत्र मो.) उमर निवासी नया मछली बाजार थाना जसपुर तस्दीक हुआ। मौके पर मृतक के भाई वसीम व मृतक की पत्नी फिरदोष को बुलाया गय जिनके द्वारा शव की पहचान मो0 आरिफ के रुप में की गयी थी। मामले में आरिफ के भाई वसीम की तहरीर के आधार पर कोतवाली जसपुर में मामला दर्ज किया गया था। मो0 आरिफ वर्तमान में जसपुर मोहर्रम कमेटी का जिसकी
हत्या के उपरान्त जसपुर क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी और अफवाओं का बाजार गर्म था।घटना को लेकर अलग-अलग तरह के कयास लगाये जा रहे थे।खुलासे के दौरान एसपी क्राइम शैलेन्द्र कुमार घोड़के, ऐसोई

काशीपुर एसपी अभय सिंह, काशीपुर शिव वंदना वर्मा, व्यापार नगर मंडल अध्यक्ष अरुण गहलोत, चेयरमैन पुत्र हाजी राशिद हुसैन, मोहम्मद आरिफ,नासिर हुसैन, रोशन अली, मोहम्मद शहजाद,आदि मौजूद रहे।

पुलिस गिरफ्त में आरोपी

एसएस पी ने 10 टीमों का किया था गठन

घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टिसी ने खुलासे के लिए 10 टीमों का गठन किया था। पुलिस टीमों ने सीसी टीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और अन्य तथ्यों का भी बारीकी से परीक्षण किया। मामले में बीती शाम पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर रोहताष कुमार पुत्र श्याम लाल निवासी हिम्मतपुर हेमपुर स्माइल को कनकपुर से गिरफ्तार कर लिया

आरोपी से पुलिस ने यह किया बरामद

पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घटना के समय पहनी जिन्स की पेन्ट, सफेद रंग की चप्पल, लाल रंग का बैग बरामद कर लिया।

वीडियो खबर

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने उगला सच!

जसपुर पुलिस के मुताबिक पूछताछ में आरोपी रोहताष कुमार ने बताया कि वो 18 जुलाई की रात्रि में करीब 12.30 बजे अपनी माता से बहस होने के बाद अपने घर से नाराज होकर लाल रंग के बैग में कपड़े लेकर बिना रुपयों के घर से दूर मुरादाबाद में कही काम करने के लिए निकला और पैदल-पैदल टांडा उज्जैन चौराहा से ढेला पुल की तरफ जा रहा था, महेशपुरा पुलिया के पास पैदल चलते हुए एक मोटरसाईकिल वाला व्यक्ति (मृतक मो0 आरिफ) उसके पास रुका और अपने आपको जसपुर का बताते हुए लिफ्ट देकर जसपुर तक छोड़ने की बात कही और साथ ही यह भी कहा कि मुरादाबाद, जसपुर से नजदीक है वहा से किसी वाहन में चले जाना। उक्त व्यक्ति की बात पर विश्वास कर वह आरिफ की मोटरसाईकिल पर बैठ गया । रास्ते में अभियुक्त ने अपने घर से नारजगी वाली बात बताई और मृतक ने अपने आप को जसपुर का बताते हुए डम्पर मालिक होने व खनन का काम करने वाला बताया। रोहतास के मुताबिक मो. आरिफ ने उसे रास्ते में ढाबे पर खाना खिलाया और अपनी बातों में लेकर आम के बाग की चकरोड शमशान घाट रोड पर यह कहकर ले गया कि, आम के बाग में हमारे गार्ड रहते हैं वहा पर रात में सो जाना सुबह जहाँ जाना है चले जाना। रोहताश ने पुलिस को बताया कि चकरोड पर आकर मो. आरिफ ने उससे अप्राकृतिक शारीरिक सम्बन्ध बनाने के लिए कहा और गलत हरकत करने लगा। मना कर करने पर मो. आरिफ नाराज होकर उसे धमकाने लगा और चुन्नी से उसके हाथ बाँधने का प्रयास करने लगा। रोहताष के अनुसार मो. आरिफ की इस हरकत के बाद उसे गुस्सा आ गया और उसने चुन्नी को घुमाकर मो. आरिफ के ही गले में लपेट लिया और पुरी जान लगाकर उसका गला घोट दिया। जब वह बेसुध हो गया तो पास पड़े पत्थर को ऊठाकर 2 उसके चेहरे पर वार किया। उसके बाद मृतक के कपड़ों की तलाशी लेकर उसकी जेब से 420 रुपये और का फोन निकाल लिया। बाद में रास्ते पर चलते हुए मोबाईल फोन को किसी अनजान जगह पर फेंक दिया गया था।

पुलिस के खुलासे से परिजन व स्थानीय लोग नहीं दिख रहे संतुष्ट

जसपुर। एक सप्ताह पूर्व हुये बहुचर्चित आरिफ हत्या कांड का आज पुलिस ने मृतक के परिजनों व नगर के गणमान्य लोगो की मौजूदगी में खुलासा कर दिया। घटना के बाद से ही पुलिस पूरी शिद्द्त से इस मामले के अनावरण के लिये रात दिन एक किये हुऐ थी। लेकिन खुलासे को लेकर जहाँ मृतक आरिफ के परिजन असंतुष्ट दिखाई दिये। वही इस खुलासे को लेकर नगर में लोग अपने अपने ढंग से सवाल खडे कर रहे हैँ। खुलासे में पुलिस द्वारा बताये गये हत्या के कारणो पर लोग प्रश्न चिन्ह लगाते नज़र आरहे हैँ।बहरहाल पुलिस ने आज मामले का आज पटाक्षेप कर दिया।

लगभग हजार केमरो को खंगाला था पुलिस टीमों ने

जसपुर।पुलिस टीमों ने घटना के बाद से एक नहीं सेकड़ो सीसी टीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। पुलिस का कहना हे कि घटना वाली रात आरिफ के जसपुर से जाने से लेकर आरोपी को साथ बैठाकर जसपुर वापस आने तक की पर्याप्त फुटेज पुलिस ने हासिल कर ली थी।उन फुटेज के सहारे ही पुलिस आरोपी को सलाखों के पीछे पहुंचाने में कामयाब रही।

पुलिस टीम में यह रहे मौजूद

प्रभारी निरीक्षक – प्रकाश सिहं दानु, 2- व0उ0नि0 अनिल जोशी, 3- 30नि0 सुरेन्द्र – सिहं बिष्ट, 4-उ0नि0 कौशल भाकुनी, 5- 30नि0 जावेद मलिक, 6- उ0नि0 धीरज वर्मा, 7-30नि0 हरीश आर्य, 8- म0उ0नि0 बबीता गोस्वामी, 9-30नि0 गणेश भट्ट, 10- 30नि0 भूपाल राम पौरी, 11 – 30नि0 ललित सिहं दिगारी, 12- उ0नि0 शुशील कुमार, 13- उ0नि0 राकेश राय, 14 हे0का0 अवधेश कुमार, 15-का0 जमशेद अली, 16 का0- अनुज वर्मा, 17- का0 अरुण कुमार, 18- का0 राजकुमार, 19- का सुभाष ढुंगरियाल, 20- का0 अनिल, 21- का0 अब्दुल मलिक, 22- का0 हरीश बिष्ट, 23- का0 निर शुक्ला, 24-का0 महेन्द्र नयाल, 25- हे0का0 ध्यान सिहं बोरा, 26 – क0 कैलाश जोशी, 27- म0का0 खष्टी आर्य, 28- का0 बच्ची सिहं, 29 – का0 राजकुमार, 30- पुलिस सहयोगी अमित बिश्नोई, समीर शामिल रहे।

सर्वलांस एस0ओ0जी0 टीम में

1- उ0नि0 भुवन जोशी, 2- हे0क0 विनय कुमार, 3- का0 कैलाश तोमक्याल, 4- का0 प्रदीप, 5- का0 दीपक कुमार शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *