
उधम सिंह नगर,उत्तराखंड (29 जुलाई 2023 )
अंकुर जैन, ब्यूरो चीफ
जसपुर। महुआडाबरा के श्री साई शिक्षण संस्थान में बीएड प्रथम, बीएड तृतीय सेमेस्टर का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। प्रथम सेमेस्टर में दीपांशी भारद्वाज, जयगोला, खुशी अरोरा 79.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम रहे। जबकि अनमोल 78.5 प्रतिशत अंक लेकर दूसरे तो कृतिका बेलवाल 78 प्रतिशत अंक लाकर तीसरे स्थान पर रहीं। तृतीय सेमेस्टर में कीर्ति, मानसी चौहान 88.4 प्रतिशत अंक लेकर पहले, रेखा बिष्ट 87.7 प्रतिशत अंक लेकर दूसरे, दीपिका अधिकारी, तनुजा खनसाली 87.3 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान पर रहीं। कॉलेज चेयरमैन राजकुमार सिंह ने छात्र-छात्राओं को बधाई दी है। यहां डॉ. ममता सिंह, कौशल कुमार, मुबीन अहमद, आशी वर्मा, अतुल शर्मा मौजूद रहे।
Leave a Reply