उत्तर प्रदेश, अंबेडकर नगर (21 सितंबर 2023)
कुमाऊँ मिड डे न्यूज़ ब्यूरो
उत्तर प्रदेश मे एक बार फिर दिल दहलादेने वाली वारदात को अंजाम दिया गया। घटना अंधे इश्क की बिसात पर हंसती खेलती दो जिन्दिगीयों मौत की नींद सुलादिय्या।....... बताया जा रहा है कि घटना को इश्क के फरेब के चलते अंजाम दिया गया।.....कहते हैं प्यार अंधा होता है जब ये किसी पर सवार हो जाय तो उसे इज्जत- जिल्लत,अपना-बेगाना कुछ नजर नहीं आता। इश्क में डूबा इंसान सारी हदें पार कर जाता है,ऐसी ही एक झिंझोड़ देने वाली वारदात उत्तर प्रदेश में अंबेडकर नगर जिले के झंझवा गांव में सामने आई जहां एक अंधे इश्क का डबल मर्डर से खात्मा हुआ।
दरअसल अंबेडकर नगर जिले के गांव झंझवा में गत मंगलवार की रात एक प्रेम कहानी ने अचानक उस वक्त क्रूर रूप अख्तियार कर लिया जब वहां एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा तो लड़की के दादा ने दोनों को घर के कमरे में पकड़ लिया।
वहां इससे पहले के घर के अन्य लोग इकठ्ठा हो पाते अंधे प्रेमी ने प्रतिशोध स्वरूप अपनी प्रेमिका के दादा पर चाकू से वार कर वृद्ध व्यक्ति की हत्या कर दी कि तभी चीख पुकार और शोर गुल सुनकर लड़की के मां बाप वहां पहुंचे इससे पहले के वो कुछ समझ पाते उस अंधे आशिक ने चाकू से उन दोनो पर भी वार कर दिया यही नहीं लड़की ने चीख पुकार के बीच उसको रोकने का प्रयत्न किया तो उसने अपनी प्रेमिका पर भी हमला कर दिया।
इसी दौरान वहां चीख-पुकार की आवाज सुनकर भीड़ जमा हो गई और इससे पहले के हत्यारा आशिक वहां से भाग पाता भीड़ ने उसे पकड़ लिया और बुरी तरह उसे पीट-पीटकर मार डाला। मृतक अंधे आशिक और हत्यारे का नाम आसिफ और लड़की का नाम… बताया जा रहा है,
इस सनसनी खेज वारदात कि सूचना मिलने पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियो ने मौका ए वारदात पर पहुंच कर मृतक आसिफ और उस की कथित प्रेमिका के दादा के शवों को पीएम के लिए भेजते हुए वारदात की तफसील जानी वही …घायल माता-पिता की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें इलाज के लिए लखनऊ रेफर किया गया है। इसके साथ ही पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा किसी भी घटना को रोकने के लिए गांव में अतिरिक्त बल तैनात किया गया है।
Leave a Reply