उधम सिंह नगर उत्तराखंड 24 सितंबर 2023
कुमाऊं मिडी न्यूज़ ब्यूरो
जसपुर। क्षेत्र के भाजपाइयों ने देहरादून में वन मंत्री सुबोध उनियाल से मुलाकात कर समस्याओं से अवगत कराते हुए उनके शीघ्र निस्तारण की मांग रखी,वन मंत्री द्वारा जसपुर क्षेत्र को की समस्याओं का निस्तारण करने का भरोसा दिलाया मिले
गत दिवस क्षेत्र के भाजपाइयों ने वन मंत्री सुबोध उनियाल से मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं को उनके समक्ष रखा। मंत्री ने समस्याओं का समाधान कराने का भरोसा दिलाया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पतरामपुर गुरचरण सिंह ने वन मंत्री से वन्य जीवों से सुरक्षा की मांग रखी। वहीं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजपुर फखरुद्दीन ने अतिक्रमण के नाम पर गांव के लोगों अग न उजाड़ने एवं तालाब के बदले दूसरी जमीन देने की बात लेन कही। इसके अलावा अन्य लोगों ने धान क्रय केंद्र समय से लगवाने की मांग की। मंडी उपाध्यक्ष सरवन सिद्धू नेवी क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराते हुए समस्याओं को निस्तारण की मांग की, के दौरान निखिल, रियासत हसैन, ब्रह्मानंद आदि मौजद रहे।
Leave a Reply