
उधम सिंह नगर, उत्तराखंड (24 सितंबर 2023)
अंकुर जेन, ब्यूरो चीफ
जसपुर , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के
लोकप्रिय कार्यक्रम मन की बात” के 105 वें संस्करण के प्रसारण को पूर्व विधायक डॉ शैलेंद्र मोहन सिंघल ने भाजपा कार्यकर्ताओ तथा स्थानीय लोगों के साथ बूथ संख्या 42 पर सुना,
पूर्व विधायक डॉ शैलेंद्र मोहन सिंघल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात से हम सभी को नई दिशा,नई सोच और नई प्रेरणा मिलती है। आजादी का ये अमृतकाल देश के लिए हर नागरिक का कर्तव्य काल भी है! अपने कर्तव्य निभाते हुए ही हम अपने लक्ष्यों को पा सकते हैं और अपनी मंजिल तक पहुंच सकते हैं। साथ ही कर्तव्य की भावना हम सभी को एक सूत्र में पिरोने व बांधने का काम करती है! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘मन की बात’ कार्यक्रम हमेशा नई ऊर्जा के साथ हमें समाज में एक नवीन सकारात्मक सोच के साथ बदलाव में भागीदारी के लिए प्रेरित करता है! इस दौरान चौधरी ब्रजवीर सिंह, रणवीर चौधरी , रुबी पधान, अंकुर सक्सेना, अनिल नगर, के अलावा दर्जन भर से अधिक स्थानीय लोग मौजूद रहे,
Leave a Reply