Advertisement

जसपुर:विधिक सेवा प्राधिकरण ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए किया जागरूकता शिविर का आयोजन


उधम सिंह नगर उत्तराखंड 27 सितंबर 2023
अंकुर जैन, ब्यूरो चीफ
जसपुर । विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए
जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों को कानून संबंधी योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी।

मंगलवार को वरिष्ठ नागरिकों के लिए विधिक सेवाएं योजना 2016 के संबंध में एक जागरूक निशुल्क शिविर का आयोजन ग्राम हाजिरो तहसील जसपुर में किया गया।जिसके मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उधम सिंह नगर के सचिव सिविल जज सीनियर डिवीजन सचिन कुमार पाठक रहे। पैनल अधिवक्ता राजवीर सिंह ने बताया कि शिविर में शिविर में सिविल जज सचिन कुमार पाठक ने ग्राम वासियों को बताया कि की जो व्यक्ति 60 साल से ऊपर के होते हैं उनको यदि उनके पुत्र और पत्नी परेशान करते हैं रोटी नहीं देते तथा मारते पीटते हैं ऐसी स्थिति में हमारे कोर्ट के दरवाजे खुले हैं उन्हें निशुल्क न्याय मिलेगा उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी बुजुर्ग व्यक्ति ने अपना घर या संपत्ति बेटे के नाम कर भी दी है तो उसकी संपत्ति वापस भी हो सकती है उन्होंने बुजुर्गों के लिए वृद्ध आश्रम के बारे में भी बताया सिविल जज ने कहा की सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत प्रत्येक व्यक्ति को बाइक चलाने से पूर्व हेलमेट लगाना अनिवार्य है तथा शराब पीकर बाइक ना चलाएं मोबाइल पर बात ना करें तेज स्पीड में बाइक ना चलाएं और उन्होंने यह भी कहा कि 18 साल से कम उम्र के बच्चे बाइक ने चलाएं क्योंकि नाबालिग बच्चों का चालान 25000 रू का होता है ।उन्होंने नशे के ऊपर भी ग्राम वासियों को जागरूक किया तथा महिला उत्पीड़न निशुल्क अधिवक्ता एवं जो गरीब व्यक्ति है वकील नहीं कर सकते हैं उनके लिए हमारे प्राधिकरण से निशुल्क वकील मिल जाता है इसमें पात्रता की स्थिति में सभी महिलाएं सभी बच्चे 60साल से ऊपर के व्यक्ति जेल कारागार में बंद बंदी भूकंप पीड़ित तथा वन क्षेत्र में बसे लोगों आदि को निशुल्क वकील दिया जाता है इसके अलावा तहसीलदार द्वारा 3लाख रुपए वार्षिक का आय प्रमाण पत्र बनवाने पर प्रत्येक व्यक्ति को निशुल्क अधिवक्ता मिल सकता है उन्होंने ग्राम वासियों की दर्जनों समस्याएं सुनीऔर उनका निराकरण करने का आश्वासन भी दिया।शिविर की अध्यक्षता ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जाहिद हुसैन ने की। जबकि सफल संचालन पैनल अधिवक्ता राजवीर सिंह ने किया। इस अवसर पर , संदीप कुमार शर्मा ,पी एल बी वीर सिंह गौतम ,लता देवी,आदेश कुमार, संगीता रानी, जितेंद्र कुमार तथा गांव के सैकड़ो महिला पुरुष उपस्थित रहे इसके बाद सिविल जज सचिन कुमार पाठक ने जसपुर एवं थाना कुंडा का निरीक्षण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *