Advertisement

जसपुर:व्हाट्सएप ग्रुप एडमिन शाहरुख ने की नई पहल,सक्रिय सदस्यों को किया सम्मानित


उधम सिंह नगर, उत्तराखंड,(29 सितंबर 2023)

जसपुर । नगर में चलने वाले सरकार की आमद मरहबा नाम के ग्रुप एडमिन ने एक नई पहल की है। इस ग्रुप में सक्रिय रहकर सकारात्मक पोस्ट करने वाले 11 मेंबरों को ग्रुप एडमिन द्वारा सम्मानित किया गया है।

सरकार की आमद मरहबा नामक इस ग्रुप में। नगर के बड़ी संख्या में मेंबर जुड़े हुए हैं। ग्रुप एडमिन शाहरुख अली ने बताया कि ग्रुप में सामाजिक कार्य की सूचना हेतु पोस्ट की जाती हैं। जिस में गरीबों की मदद करना ,ब्लड देना ,मिलजुल कर गरीबी लड़कियों की शादी करना, और अन्य काम किए जाते हैं। आज ग्रुप एडमिन द्वारा ग्रुप में 24 घंटे एक्टिव रहने वाले मेम्बरो को स्मृति चिन्ह व फूल मालाये पहनाकर सम्मानित किया गया । सम्मानित होने वालो में खादिम अली नूरी, गुड्डू भाई, गुलजार, साकिर , साकिब ,जुनैद, रिजवान ,नफीस , शाबाज, जुबेर आदि गुरूप मेंबर शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *