Advertisement

जसपुर:जानये किस ने एसडीएम कार्यालय में घुसकर सरकारी कार्यालय में डाली बाधा, आरोपी गिरफ्तार

उधम सिंह नगर ,उत्तराखंड (29 सितंबर 2023)

जसपुर। आज एक युवक ने उपजिलाधिकारी कार्यालय में हंगामा कर घुसकर गाली गलौज करने लगा।युवक को होमगार्डों ने रोका तो युवक ने उनसे मारपीट कर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस युवक को कोतवाली ले की। बाद में पुलिस कर्मियों ने उसका मेडिकल परीक्षण कराया। पुलिस ने युवक के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, मारपीट, गाली-गलौज का केस दर्ज किया है। युवक नशे में बताया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक मोहल्ला भूपसिंह ठाकुर मंदिर के पास सर्वश कुमार के मकान में रहने वाले अभिषेक पुत्र गजन सिंह सुबह करीब साढ़े दस बजे एसडीएम दफ्तर पहुंच गया। वह तेज आवाज में बोलते हुए कार्यालय में घुसने की कोशिश करने लगा। कार्यालय के होमगार्ड नन्हें गिरी और ओमप्रकाश ने उसे रोका तो उसने दोनों को गाली देकर मारपीट शुरू कर दी।
साथ ही सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए हंगामा शुरू कर दिया। इससे एसडीएम कार्यालय में अधिवक्ता एवं अन्य लोग आ गए। सूचना पर आई पुलिस से भी युवक ने मारपीट और गाली गलौज की। इसपर पुलिस उसे कोतवाली ले आई। कोतवली में भी युवक ने पुलिस कर्मियों को जान से मारने की धमकी लेख गाली गलौज की। पुलिस ने युवक का मेडिकल कराकर होमगार्ड नन्हें गिरी की तहरीर पर युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है। एसएसआई अनिल जोशी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

06:35