Advertisement

जानिए किस दिग्गज भारतीय खिलाड़ी ने वर्ल्ड कप टूर्नामेंट से पहले यह कहा ,यह मेरा अंतिम विश्व कप

दिल्ली, इंडिया, 30 सितंबर 2023
India में पांच अक्टूबर से शुरू होने वाले क्रिकेट के वर्ल्ड वॉर यानी वनडे विश्व कप का काउंटडाउन जारी है। भारत First Times अकेले इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है। one day world cup में टीम इंडिया 8 अक्टूबर से अपना अभियान शुरू करेगी।
India का पहला मुकाबला Australia के साथ होना है। इस Tournament के लिए अंतिम मोड़ पर India के स्क्वॉड में भी एक बड़ा बदलाव हुआ है। चोटिल अक्षर पटेल की जगह रविचंद्रन अश्विन को टीम के 15 सदस्यीय स्क्वॉड में शामिल किया गया है। वहीं अब टूर्नामेंट शुरू होने से पहले दिग्गज भारतीय खिलाड़ी ने इसको संभवत: अपना अंतिम world cup कह दिया है।

दरअसल हम बात कर रहे हैं स्क्वॉड में अंतिम समय पर शामिल हुए रविचंद्रन अश्विन की। उन्होंने शनिवार को स्वीकार किया कि आगामी वर्ल्ड कप उनका अंतिम विश्व कप भी हो सकता है। आपको बता दें कि ट्रायल के तौर पर अक्षर पटेल की जगह अश्विन और Washington सुंदर को भारतीय टीम में शामिल किया गया था। अश्विन ने उस सीरीज में शानदार गेंदबाजी भी की और दो मैचों में चार विकेट लेते हुए शानदार economy भी दिखाई। इसके बाद अश्विन को अक्षर की जगह वर्ल्ड कप टीम में जोड़ लिया गया। अब शनिवार को defending champion England के खिलाफ वॉर्म अप मैच से पहले 37 वर्षीय अश्विन ने बड़ा बयान दिया है।

‘मेरा अंतिम world Cup हो सकता है…’

अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से बातचीत करते हुए कहा कि, मैं अच्छी लय में हूं और इस टूर्नामेंट का लुत्फ उठाना चाहता हूं। यह भारत के लिए मेरा अंतिम विश्व कप हो सकता है इसलिए पूरे टूर्नामेंट का आनंद लेना मेरे लिए सबसे अहम है। टीम में अचानक अपने सेलेक्शन पर वह बोले कि, जीवन कई उतार चढ़ाव से भरा होता है। ईमानदारी से कहूं तो मैंने सोचा नहीं था कि मैं वर्ल्ड कप में टीम के साथ मौजूद रहूंगा। परिस्थितियों ने यह सुनिश्चित किया कि मैं आज यहां हूं, टीम मैनेजमेंट ने और कप्तान रोहित शर्मा ने मुझ पर भरोसा दिखाया। उसके लिए धन्यवाद अदा करता हूं।
one day world cup में अश्विन का प्रदर्शन

रविचंद्रन अश्विन ने वनडे विश्व कप इतिहास में India के लिए 10 मैच खेले हैं जिसमें उनका अंतिम मुकाबला 2015 में था। उन्होंने इसमें 24.88 के औसत से 17 विकेट झटके हैं। उनका बेस्ट प्रदर्शन 25 रन देकर चार विकेट रहा है। खास बात यह भी है कि मौजूदा Indian team में विराट कोहली के अलावा अश्विन एकमात्र ऐसे सदस्य हैं जो 2011 में world Cup विजेता भारतीय टीम का हिस्सा भी थे।

16:12