आशंका व्यक्त की जा रही है कि बदनामी के डर से किसी युवती द्वारा इस घटना को अंजाम दिया
उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 8 अक्टूबर 2023
रूद्रपुर । इंसानियत बिल्कुल शर्मसार हो चुकी है। कूड़े के ढेर से नवजात बच्ची का शव मिला, आज प्रातः ट्रांजिट कैम्प में कूड़े के ढेर में एक नवजात शिशु का शव पाये जाने से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। मामले की जानकारी मिलते ही वहां लोगों का हजूम एकत्रित हो गया। घटना की सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक नवजात शिशु के शव को अपने कब्जे में लिया और मौके पर खड़े लोगों से इस सन्दर्भ में आवश्यक ली। आशंका व्यक्त की जा रही है कि बदनामी के डर से किसी युवती द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार आज प्रात: ट्रांजिट कैम्प की न्यू सुभाष कालोनी में प्रातः टहलते लोगों को एक खाली प्लॉट में कूड़े के ढेर में नवजात कन्या शिशु का शव पड़ा दिखाई दिया। शव पाये जाने की खबर फैलते ही वहां लोगों भीड़ लग गई। साथ ही कई चर्चाएं भी होने लगीं। मामले की सूचना मिलने पर ट्रांजिट कैम्प थाना पुलिस कर्मी मौके पर आ गये। उन्होंने शव अपने कब्जे में लेकर वहां खड़े लोगों से इस सन्दर्भ में आवश्यक जानकारी जुटाई। पुलिस का कहना है कि घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालकर दोषी तक पहुंचने की कोशिश की जायेगी। लोगों में चर्चा है कि किसी बिन ब्याही युवती ने बदनामी के डर से बचने के लिए इस घटना को अंजाम दिया होगा। फिलहाल पुलिस ने मृतक शिशु के शव को पोस्टमार्टम हाऊस भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Leave a Reply