, धामी बोले, उत्तराखंड और तमिल संगमम को आगे बढ़ाया जाएगा
,चेन्नई रोड शो में 10 हजार करोड़ के एमओयू
27 अक्टूबर 2023
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चेन्नई में गुरुवार को विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े निवेशकों के साथ एमओयू साइन किए।
पीएम मोदी का जताया आभार
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक और स्वर्णिम अध्याय भारत के इतिहास में जुड़ने जा रहा है। 22 जनवरी, 24 को प्रभु श्री राम अपनी जन्मभूमि पर विराजेंगे। 496 वर्षों बाद भारत का स्वर्णिम अध्याय फिर से प्रारंभ होगा। उन्होंने देवभूमि की जनता की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया।
धामी ने चेन्नई में पार्थ सारथी मंदिर में की पूजा
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने गुरुवार को ट्रिप्लीकेन, चेन्नई में पार्थसारथी भगवान के पौराणिक मंदिर में पूजा अर्चना की। उन्होंने समस्त प्रदेशवासियों की उन्नति और कुशलक्षेम के लिए भगवान विष्णु से प्रार्थना की। मुख्यमंत्री धामी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के मद्देनजर चेन्नई के दौरे पर हैं, जहां वे निवेशकों को उत्तराखंड में निवेश के लिए बातचीत करेंगे। निवेश के लिए आयोजित रोड शो से पहले सुबह मुख्यमंत्री ने इस पौराणिक मंदिर में पूजा की।
धामी राजस्थान, एमपी और छत्तीसगढ़ में जनसभाएं करेंगे
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव में जनसभाएं करेंगे। राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में नवंबर माह में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। सभी दलों ने इन राज्यों में उत्तराखंड के अपने वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को भी जिम्मेदारी सौंपी है। इस कड़ी में भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री तरूण चुग ने मुख्यमंत्री धामी को पत्र भेजा है, जिसमें उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष के निर्देश पर चुनावी राज्यों में केंद्रीय मंत्रियों व वरिष्ठ पदाधिकारियों के प्रवास की योजना बनाई है। उन्होंने धामी से छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में एक नवंबर से 28 नवंबर के बीच पांच जनसभाओं के लिए समय देने का आग्रह किया। इनमें छत्तीसगढ़ में एक, राजस्थान व मप्र में दो-दो जनसभाएं शामिल हैं।
निवेश की अपार संभावनाएं
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड में विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल होने के साथ ही फूड प्रोसेसिंग, ऑटो मैन्युफैक्चरिंग, शिक्षा व स्वास्थ्य जैसे अनेकों क्षेत्रों में निवेश की अपार संम्भावनाएं हैं। पीस टू प्रोसपेरिटी के मूल मंत्र के साथ उत्तराखंड निवेश अनुकूल राज्य है। इसके लिए सरकार की ओर से बेहतर मानव श्रम, पारदर्शी प्रोत्साहन नीतियां बनाई गई हैं।
निजी क्षेत्र में साझेदारी से होगा आर्थिक विकास
मुख्यमंत्री धामी ने इस दौरान कहा कि निजी क्षेत्र के साथ मजबूत संबंध बनाने व साझेदारी से ही हम राज्य में आर्थिक प्रगति और रोजगार के अवसर बढ़ाए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसीलिए राज्य में प्रदेश सरकार ने उद्योगों के साथ बेहतर संबंध व तालमेल बढ़ाने को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश को इन्वेस्टर्स फ्रेंडली बनाने के लिए पिछले कुछ महीनों में 30 से अधिक नीतियों में बदलाव कर सुधार किया गया है। उन्होंने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की थीम को ‘‘पीस टू प्रोस्पेरिटी’’ रखा गया है। टूरिज्म, वेलनेस और हॉस्पिटेलिटी इंडस्ट्री के साथ ही राज्य में अनेक नए व गैर परंपरागत उद्योगों को विकसित किया जा रहा है।
देहरादून, मुख्य संवाददाता। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की मौजूदगी में चेन्नई रोड शो के दौरान कुल 10150 करोड़ के एमओयू हुए। इसमें हेल्थकेयर, फार्मा, एनर्जी सेक्टर के निवेश प्रस्ताव शामिल हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने गुरुवार को ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की तैयारियों के तहत चेन्नई में आयोजित रोड शो में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री धामी ने इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े निवेशकों के साथ बैठक की।
उन्होंने विभिन्न समूहों के निवेशकों को दिसंबर में देहरादून में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए आमंत्रित किया। गुरुवार को हुए एमओयू में स्टार्टअप एंड इंक्यूवेटर हेतु जुलाई वेंचर्स के साथ 1000 करोड़ का एमओयू, हेल्थ केयर सेक्टर में निवेश के लिए क्षणा ग्रुप के साथ 1000 करोड़, उच्च शिक्षा में निवेश के लिए एसआरएम यूनिवर्सिटी के साथ 600 करोड़, हेलीपोर्ट एवं ऊर्जा क्षेत्र में रिफेक्स ग्रुप के साथ 500 करोड़, एरोमा पार्क के लिए ईन्फ्ला मोवी ग्रुप के साथ 250 करोड़, टूरिज्म सेक्टर में निवेश के लिए मिलटेक्स ग्रुप के साथ 100 करोड़, सर्वोदय ग्रुप आफ हॉस्पिटल के साथ 1000 करोड़, अपोलो हॉस्पिटल के साथ 500 करोड़, क्राफ्ट स्मिथ इंडिया के साथ 1000 करोड़, इन्फिनिटी ग्लोबल के साथ 4 हजार करोड़ और टीपीसीआई के साथ 200 करोड़ रुपये के एमओयू किए गए।
उत्तराखंड और तमिलनाडु के बीच आध्यात्मिक संबंध बढ़ेंगे मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि उत्तराखंड और तमिलनाडु के बीच आध्यात्मिक संबंध हैं और सरकार उत्तराखंड व तमिल संगमम को आगे बढ़ाएगी। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में रामेश्वरम और उत्तराखण्ड में केदारनाथ और आदि कैलाश विश्व प्रसिद्ध हैं। उन्होंने कहा कि भगवान शिव के तमिलनाडु में रामेश्वरम और उत्तराखंड में केदारनाथ ज्योतिर्लिंग मौजूद हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड और तमिल संगमम को आगे बढ़ाया जाएगा। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि उत्तराखंड पर्यटन प्रदेश होने के साथ ही निवेश के लिए भी बेहतरीन डेस्टिनेशन है। सरकार ने निवेशकों के लिए कई नीतिगत सुधार किए हैं। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि उत्तराखंड में रोड, एयर और रेल कनेक्टिविटी को सुदृढ़ किया जा रहा है।
Leave a Reply