Advertisement

भारद्वाज म्यूजिक अकादमी के प्रथम स्थापना दिवस पर नई प्रतिभाओं ने किया श्रोताओं को मंत्रमुग्द

उधम सिंह नगर, उत्तराखंड,12 अक्टूबर 2023अंकुर जैन

नई होनहार प्रतिभाओं को बड़े मंच पर लाना मेरी प्रथम प्राथमिकता हितेश भारद्वाज_

अंकुर जैन, ब्यूरो चीफ

जसपुर।भारद्वाज म्यूज़िक एकेडमी का प्रथम स्थापना दिवस जसपुर में ब्राइट स्टार इंटरनेशनल एकेडमी स्कूल के ऑडिटोरियम में धूमधाम से मनाया गया. पिछले एक वर्ष से जस पुर में भारद्वाज म्यूजिक अकैडमी के नेतृत्व में जस पुर में आसपास के क्षेत्र की संगीत में रुचि व गायन में रुचि लेने वाली नई प्रतिभाओं को तराश कर उनका संगीत व गायन के क्षेत्र में निरंतर आगे व ऊंचाइयों पर ले जाने का कार्य जस पुर में भारद्वाज म्यूजिक एकेडमी के डायरेक्टर हितेश भारद्वाज वह उनकी बहन तेजस्विनी भारद्वाज द्वारा किया जा रहा है, भारद्वाज म्यूजिक अकादमी के सफल एक वर्ष पूर्ण होने पर जस पुर ब्राइट स्टार इंटरनेशनल एकेडमी स्कूल के कैंपस में प्रथम स्थापना दिवस के अवसर पर ब्राइट स्टार स्कूल की प्रधानाचार्य मधु शर्मा व डॉक्टर अशोक चंद टम्टा (प्रोफेसर उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय)द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, इस अवसर पर बच्चों ने स्वयं तबले ढोलक कैसियो गिटार के साथ जिस प्रकार से क्लासिकल गानों को गाकर मंच पर अपनी प्रस्तुति दी उसे सुनकर वह देखकर सभी श्रोता भाव विभोर हो गए, भारद्वाज म्यूजिक अकादमी के डायरेक्टर हितेश भारद्वाज ने बताया कि पिछले एक वर्ष से जस पुर क्षेत्र में भारद्वाज म्यूजिक अकैडमी छोटे-छोटे बच्चों में वह लोग जो संगीत में अपनी रुचि रखते हैं लेकिन समय के अभाव व संगीत के संसाधनों के न होने की वजह से इस क्षेत्र में आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं भारद्वाज म्यूजिक अकैडमी ऐसे चेहरों में प्रतिभाओं को खोज कर उनका संगीत के क्षेत्र में आगे बड़ाने का कार्य कर रही है, हितेश भारद्वाज ने बताया की वर्तमान समय में संगीत भौगोलिक सीमाओं से परे लोगों को प्रभावित करने में उदार शक्ति रखता है, वह आज के समय में संगीत का हमारे जीवन में बड़ा महत्व है, कार्यक्रम का संचालन नीरज अरोरा द्वारा किया गया, वह इस मौके पर उन्नति घोष व युवराज को भारद्वाज म्यूज़िक एकेडमी की तरफ से स्टूडेंट ऑफ द ईयर के अवार्ड से सम्मानित किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ब्राइट स्टार स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर अमित कंबोज, समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष रवि छाबड़ा विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर अशोक चंद्र टम्टा, सुनील पाठक (हिंदी सलाहकार गृह मंत्रालय भारत सरकार) उपस्थित रहे, इस अवसर पर पुष्पेंद्र चौहान, सूरज आर्य भोला दत्त पांडे,हिमानी पाराशर पारुल तिवारी ,विजय शर्मा अभिषेक शर्मा, डॉ सुनील पाठक (हिंदी सलाहकार समिति सदस्य भारत सरकार) नागेंद्र सूर्यवंशी सूरज कुमार आशा रानी रेखा अरोड़ा सयुज नारंग , पूजा तमता ऋषभ व अन्य सैकड़ो की संख्या में क्षेत्र के जाने-माने संगीत प्रेमी उपस्थित रहे,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *