उधम सिंह नगर ,उत्तराखंड 25 नवंबर 2023

जसपुर=बडी खबर
-एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत
-अनीस पुत्र शमशुद्दीन 38 वर्ष
निवासी, मदीना माजिद, जसपुर
पुलिस प्रथम दृष्टिया मान रही हे हत्या,!
-देर रात जख्मी हालत में लाया गया था सरकारी अस्पताल में उपचार के लिऐ
-परिजनो के मुताबिक सरकारी अस्पताल के चिकत्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद रात को ही भेज दिया था घर
-परिजनो ने आज सुबह अनीस को फिर सरकारी अस्पताल भर्ती कराया था। जहां डाक्टरों ने अनीस को मृत घोषित किया।
-पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम को भेजा।
-सूत्रों की माने तो पुलिस एक युवक को हिरासत में लेकर कर रही हे पूछताछ
-पीएम रिपोर्ट आने के बाद घटना का होगा सही खुलासा।
Leave a Reply