Advertisement

जसपुर:पंडित पूर्णानंद तिवारी में भी धूमधाम से मनाया गया 75 वा गणतंत्र दिवस

उधम सिंह नगर, उत्तराखंड,27 जनवरी 2024

अंकुर जैन, ब्योरो चीफ़
जसपुर मे सोमवार को 75वें गणतंत्र दिवस की धूम रही।
नगर की अंग्रेणी शिक्षण संस्थाओ मे शुमार पंडित पूर्णानंद तिवारी इंटरकालेज मे गणतंत्र की धूम रही।कालेज के छात्र छात्राओं ने रंगारंग व संस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर मौजूद लोगो क़ो मंत्रीमुग्ध कर दिया।इस अवसर पर कलेजा प्रबंधक समिति के अध्यक्ष प्रदीप गोयल द्वारा झंडारोहण कर सलामी दी तथा सभी क़ो गणतंत्र दिवस की बधाई दी।

तत्पश्चात छात्र छात्राओं द्वारा राष्ट्रीयगीत,वंदे मातरम का उद्घोष किया गया।कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई।इस अवसर पर कालेज के प्रबंधक पुष्पेंद्र मोहन सिंघल ने 75वें गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि सभी अपने कर्तव्यों का पालन करे तो देश की स्थिति और बेहतर हो सकती है। कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों ने छात्र छात्राओं क़ो बधाई देते हुये

कार्यक्रम के समापन पर बच्चों को मिष्ठान भी वितरण किया गया। कार्यक्रम में कालेज के प्रधानाचार्य सर्वेश कुमार वर्मा, खूब सिंह, राजीव गोयल, अंकुर बंसल, सहित कॉलेज के शिक्षागण मौजूद रहे आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *