Advertisement

जसपुर:भारतीय किसान यूनियन ने एसडीएम सौंपा ज्ञापन

उधम सिंह नगर उत्तराखंड 30 जनवरी 2024

अंकुर जैन,ब्यूरो चीफ

जसपुर । भारतीय किसान यूनियन ने मासिक पंचायत कर किसानो की समस्याओं पर चर्चा की । साथ ही मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम गौरव चटवाल को देकर गन्ना मूल्य 450 रुपए प्रति कुंतल किए जाने की मांग की । सोमवार को कृषि उत्पादन मंडी समिति प्रांगण में भाकियू के सदस्यों ने मासिक पंचायत में कहा कि कीटनाशक एवं उर्वरक की कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही है। वृद्धि के अनुपात में किसानों की फसलों के मूल्य में वृद्धि नहीं हो रही। उन्होंने किसानों की फसलों का समर्थन मूल्य बढ़ाए जाने की मांग की। सीएम को सम्बोधित ज्ञापन में भाकियूओं ने किसान नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की मूर्ति भगवंतपुर चौराहे पर लगवाए जाने एवं चौराहे का नाम चौधरी चरण सिंह चौक रखने , पर्यावरण संरक्षण के लिए जंगल के कटान पर प्रतिबंध लगाए जाने, गन्ने का मूल्य 450 रुपए किए जाने, अन्य प्रदेशों की भांति प्रदेश में भी बिजली के घरेलू मीटर पर 300 यूनिट बिजली फ्री करने , किसानों को ट्यूबवेल की बिजली फ्री देने की मांग की । इसके पश्चात सदस्यों ने शोक सभा कर यूनियन के जिला उपाध्यक्ष धर्म सिंह की मृत्यु पर शोक व्यक्त कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम सहोता, दीदार सिंह, शीतल सिंह, चौधरी किशन सिंह, सुरजीत ढिल्लों, अमनप्रीत सिंह, अपार सिंह, शैलेंद्र सिंह बादल, जसवीर सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *