Advertisement

एनएसयूआई ने कंगना रनौत के खिलाफ किया प्रदर्शन, पुतला फूंका

अंकुर जैन, ब्यूरो चीफ
जसपुर । किसानों के खिलाफ अपशब्द बोलने का आरोप लगाते हुए एनएसयूआईं कार्यकर्ताओ ने सांसद कंगना रनौत के खिलाफ प्रदर्शन कर उनका पुतला फूंका। उन्होंने कंगना के इस्तीफे की मांग की। गुरुवार को बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता सुभाष चौक पर इकट्ठे हुए। उन्होंने कंगना रनौत के खिलाफ जमकर नारे बाजी की । एनएसयूआईं के विधानसभा अध्यक्ष अमृत सिंह ने आरोप लगाया कि सांसद कंगना ने किसानों के प्रति अपशब्दों का इस्तेमाल किया है, जिसकी पूरा देश घोर निंदा कर रहा है। कहा कि अन्नदाता जहां पूरे देश का पेट भरते हैं, वहीं विपत्ति आने पर वे पूरे देश के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होते हैं। कंगना ने किसानों को अपशब्द बोलकर उनका अपमान किया है। प्रदर्शनकारी कांग्रेसियों ने कंगना से इस्तीफे और देश की जनता व किसानों से माफी मांगने की मांग की।

प्रदर्शन करने मे यह रहे मौजूद

प्रदर्शन करने वालों में डॉ. शुभ,सुखदेव सिंह, संजय राजपूत,अमृत ​​सिंह (विधानसभा अध्यक्ष एनएसयूआई) , दक्ष गहलोठ (नगर अध्यक्ष एनएसयूआई) कर्णित सिंह (ब्लॉक अध्यक्ष एनएसयूआई) कुश शर्मा, गोविंद, लवी, जगजीत, जिशान चौधरी, गुरप्रीत, सनी, मनप्रीत, शगुन चौहान, वंश दीप, सुखदेव परधान  , आदिल आदि रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *