
कहा,पत्थरबाजों के पैराकारों को वोट नहीं देगी जनता
■ मुख्यमंत्री ने रेवाड़ी, गुरुग्राम व सोहना में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में किया प्रचार
■ कहा, प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश व हरियाणा विकास के नए कीर्तिमान कर रहे स्थापित
हरियाणा / देहरादून,। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को हरियाणा में चुनावी जनसभाएं करते हुए भाजपा प्रत्याशियों के लिए समर्थन मांगा और प्रदेश में दोबारा भाजपा की सरकार बनाने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने भी कहा कि पाकिस्तान से मित्रता रखने वाले व पत्थरबाजों के समर्थकों को जनता पहचान चुकी है। ऐसे दलों को जनता कभी वोट नहीं देगी।
मुख्यमंत्री ने रविवार को धारूहेड़ा में लक्ष्मण सिंह यादव, गुरुग्राम में मुकेश शर्मा और सोहना में तेजपाल तंवर के समर्थन में जनसभाएं की। धामी को सुनने के लिए तीनों जनसभाओं में भीड़ उमड़ी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हरियाणा में नए कीर्तिमान स्थापित हुए हैं। सड़क, स्वास्थ्य,पेयजल, इंफ्रास्ट्रक्चर समेत हर क्षेत्र में हरियाणा आगे बढ़ा है। पूर्व की कांग्रेस सरकार में केवल 538 गांव में बिजली उपलब्ध थी, आज भाजपा सरकार द्वारा 58 हजार गांव में 24 घंटे बिजली दी जा रही है। हर सेक्टर में हरियाणा का विकास हुआ है। भाजपा सरकार में नौकरियां योग्यता के आधार पर मिलती हैं। जबकि पहले चुनिंदा लोगों
के परिवार और उनके करीबियों तक ही सीमित थी। राज्य में ट्रांसफर और पोस्टिंग के खेल को खत्म कर दिया गया है। कहा कि उत्तराखंड में देश में सबसे पहले समान नागरिक संहिता का विधेयक पारित किया गया है। आज हरियाणा, उत्तराखंड विकास की राह में इसलिए बढ़ रहे हैं, क्योंकि दोनों राज्यों में डबल इंजन की सरकार है।
जम्मू कश्मीर से धारा 370 समाप्त की
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जम्मू कश्मीर से धारा 370 समाप्त कर दी गई है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश का मान सम्मान और स्वाभिमान बढ़ा है। जबकि कांग्रेस के नेता विदेशों में जाकर देश का उपहास करते हैं। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि कभी आतंक से पीड़ित कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद से शांति सुकून का माहौल है। पाकिस्तान से मित्रता रखने वाले व पत्थरबाजों के समर्थकों को जनता पहचान चुकी हे। ऐसे दलों को जनता वोट नहीं देगी।
विनय रोहेला ने भी किया जनसभा को सम्बोधित

उत्तराखंड मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ पहुंचे राज्य केबनेट स्तर दर्जा रज्य मंत्री व उत्तराखंड आपदा प्रबंधन उपाध्यक्ष विनय रोहला ने धारूहेड़ा में लक्ष्मण सिंह यादव, गुरुग्राम में मुकेश शर्मा और सोहना में तेजपाल तंवर के समर्थन में आयोजित जनसभाओ को सम्बोधित कर जनता से केंद्र की मोदी सरकार उपलब्धियों को गिनाते हुये उत्तराखंड का हवला दिया। श्री रोहला ने कहा कि जिस तरह डबल इंजन की सरकार ने उत्तराखंड मे विकास के नये आयाम स्थापित किये हें उसी तर्ज पर हरयाणा मे भी भजपा सरकार बनने पर विकास की गंगा बहेगी। उन्होंने जनता से किसी के बहकावे मे ना आने का आह्वान किया। कहा कि देश हो या फिर प्रदेश वह भाजपा के हाथो मे ही सुरक्षित हे। साथ ही उन्हो ने लोगो से भाजपा के कमल के फूल पर मोहर लगाने की अपील करते हुये यह भी कहा दुनिया मे जो आज भारत का मान सम्मान बढ़ा हे वह सिर्फ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश हित मे रात दिन एक कर निर्णयों के बदौलत हुआ हे।
Leave a Reply