हरिद्वार।चाइनीज मांझे की चपेट में आकर हाइड्रा चालक की मौत के बाद पुलिस और प्रशासन सख्त हो गया है। डीएम और एसपी के आदेश के तुरंत बाद जिलेभर में शहर से लेकर देहात तक पुलिस और प्रशासन की टीम ने चाइनीज मांझे के खिलाफ छापा मारा। इस दौरान भारी मात्रा में कई जगह से मांझा जब्त किया गया। साथ ही दुकानदारों पर कार्रवाई भी की गई।
बता दें कि बुधवार की शाम कनखल क्षेत्र में एक हाइड्रा चालक चाइनीज मांझे की चपेट में आ गया था। सांस की नली कटने के कारण उसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। इस हादसे के बाद डीएम कर्मेंद्र सिंह ने मांझे की बिक्री पर रोक और प्रयोग पर प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी दिए। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने मुकदमा दर्ज करने के साथ ही कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके तुरंत बाद पुलिस और प्रशासन की अलग-अलग टीमें शहर और देहात में चाइनीज मांझे की दुकान और गोदाम पर छापे मारने पहुंच गई।ज्वालापुर में एसडीएम अजयवीर सिंह और सीओ ज्वालापुर शांतनु पाराशर की अगुवाई में पुलिस की टीम ने पीठ बाजार, चौक बाजार सहित आसपास के क्षेत्रों में बनी पतंग मांझे की दुकानों पर छापा मारा। कनखल, श्यामपुर, बहादराबाद सहित तमाम इलाकों में पुलिस ने भारी मात्रा में मांझा जब्त किया गया है। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि चाइनीज मांझे को लेकर कार्रवाई की जा रही है। मांझा बेचने वालों के खिलाफ तो कार्रवाई होगी ही खरीदने वालों पर भी शिकंजा कसा जाएगा।
Leave a Reply